चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जियोनी भारत में अपना नया स्मार्टफोन लाने को तैयार है। हम बात कर रहे हैं जियोनी एम7 पावर की। दरअसल, Gionee M7 Power को चीन में सितंबर महीने में लॉन्च किया गया था।
जियोनी एम7 पावर स्मार्टफोन को सितंबर महीने में चीन में लॉन्च किया गया था। चीनी कंपनी ने इसी महीने टीज़र जारी कर जानकारी दी थी कि फोन को जल्द भारतीय मार्केट में उतारा जाएगा। और अब जियोनी ने लॉन्च इवेंट के लिए मीडिया इनवाइट भेजने शुरू कर दिए हैं।
हाल ही में जियोनी एम7 स्मार्टफोन का टीज़र जारी किया गया था। अब कंपनी ने ऐलान कर दिया है कि 28 सितंबर को बैंकॉक में होने वाले एक इवेंट में जियोनी एम7 पावर स्मार्टफोन लॉन्च किया जाएगा।