Geely के अनुसार, जब गाड़ी 20 किमी प्रति घंटा से कम की स्पीड से चल रही होती है, तो गाड़ी का इंजन प्योर इलेक्ट्रिक ड्राइविंग मोड में चला जाता है। इस तरह यह चालाकी के साथ ईंधन की खपत को कम करने में मदद कर सकता है
होमट्रक में दो पावर ऑप्शन होंगे। यानी इस ट्रक को मेथनॉल हाइब्रिड और प्योर इलेक्ट्रिक ईंधन से चलाया जा सकेगा। मेथनॉल से चलने वाली बैटरी एक ऐसी तकनीक है, जिसमें Geely कुछ साल से इन्वेस्ट कर रही है और कंपनी अपने कुछ मॉडलों में यह पावर ऑप्शन दे भी रही है।