चीनी ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर Geely ने एक नया इलेक्ट्रिक सेमी-ट्रक, Homtruck लॉन्च किया है। Geely का कमर्शल वीकल ग्रुप Faizron Auto साल 2024 में इस वीकल को रोल आउट करने का प्लान बना रहा है और कंपनी इंटरनैशनल मार्केट को भी टारगेट करेगी।
यह लॉन्च ऐसे समय में हुआ है, जब टेस्ला ने इसी तरह के इलेक्ट्रिक वीकल टेस्ला सेमी के प्रॉडक्शन में देरी की है, जिसे 2017 में रिलीज किया जाना था। मर्सिडीज और वॉरेन बफेट के सपोर्ट वाली बीवाईडी ने भी अपने इलेक्ट्रिक ट्रकों की घोषणा की है।
होमट्रक में दो पावर ऑप्शन होंगे। यानी इस ट्रक को मेथनॉल हाइब्रिड और प्योर इलेक्ट्रिक ईंधन से चलाया जा सकेगा। मेथनॉल से चलने वाली बैटरी एक ऐसी तकनीक है, जिसमें Geely कुछ साल से इन्वेस्ट कर रही है और कंपनी अपने कुछ मॉडलों में यह पावर ऑप्शन दे भी रही है। कंपनी ने यह भी बताया है कि Homtruck की बैटरी को स्वैप भी किया जा सकता है, जिससे चार्जिंग के लिए इंतजार करने का झंझट नहीं रहता। ट्रक के अंदर की खूबियों की बात करें, तो उसमें शावर और टॉइलट, सिंगल बेड, रेफ्रिजरेटर, किचन एरिया और एक छोटी वॉशिंग मशीन दी गई है। कंपनी ने इससे जुड़ा एक विडियो यूट्यूब पर भी
शेयर किया है।
Homtruck को ऑटोनॉमस ड्राइविंग को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इस ट्रक में ऑटोनॉमस ड्राइवर-लेस फीचर्स हैं। इन वीकल्स में एक-दूसरे से कम्युनिकेट करने की क्षमता भी है, ताकि स्पीड और डिस्टेंस को मेंटेन किया जा सके। Geely कमर्शल वीकल ग्रुप के सीईओ, माइक फैन ने एक मीडिया हाउस से बातचीत में कहा कि कंपनी ने 2023 तक तीन चरणों में ऑटोनॉमस ड्राइविंग शुरू करने की योजना बनाई है। कंपनी को उम्मीद है कि साल 2026 तक अधिक एडवांस्ड सिस्टम के साथ कुछ आंशिक ड्राइवरलैस फीचर्स मिलेंगे।
ऐसी अफवाहें भी हैं कि कंपनी हुवावे के हार्मनी ऑपरेटिंग सिस्टम को अपनी गाडि़यों में इंटिग्रेट करने के लिए हुवावे के साथ सहयोग करेगी। दुनियाभर में चिप की कमी की वजह से Homtruck के प्रोडक्शन में भी कमी जैसी चुनौती आ सकती है, हालांकि कंपनी को लगता है कि यह परेशानी कुछ वक्त के लिए है।