Google Maps को नया अपडेट मिल गया है। नए अपडेट में कई फीचर्स को जोड़ा गया है जैसे कि अब यूजर लाइव लोकेशन और बस-ट्रेन यात्रा के लिए ETA (आगमन का अनुमानित समय) को शेयर कर पाएंगे।
फेसबुक ने एक महीने पहले ऐलान किया था कि मैसेंजर ऐप में सीक्रेट कनवर्सेशन नाम से फीचर लॉन्च किया जाएगा। इस फीचर में एंड-टू-एंड इनक्रिप्शन होने की बात कही गई थी। अब फेसबुक ने इस फीचर को अपने ऐप यूज़र के लिए जारी करना शुरू कर दिया है।