पुलिस का कहना है कि ऐसे अधिकतर डिवाइस सर्विलांस फुटेज और नेटवर्क लोकेशन से ट्रैक किए गए। फिर असली मालिकों की पहचान कर फोन उन्हें लौटाए गए।
मोबाइल फोन खोने पर तुरंत CEIR पोर्टल पर शिकायत दर्ज करनी चाहिए
तुरंत नजदीकी थाने में रिपोर्ट करें और CEIR पोर्टल (ceir.gov.in) पर IMEI नंबर के साथ शिकायत दर्ज करें।
हां, CEIR ट्रैकिंग और कैमरा सर्विलांस के जरिए फोन को ट्रेस कर असली मालिक को लौटाया जा सकता है।
CEIR (Central Equipment Identity Register) IMEI नंबर के आधार पर खोए फोन को ब्लॉक, ट्रैक और रिकवर करने में मदद करता है।
दोनों ही केस में CEIR काम करता है, चाहे फोन चोरी हो या मेट्रो/बस में छूट गया हो।
नहीं, लेकिन अगर फोन ऑन है और नेटवर्क से कनेक्टेड है, तो ट्रैकिंग की संभावना बहुत ज्यादा होती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
OnePlus 15R के लॉन्च होते ही 13 हजार रुपये सस्ता मिल रहा ये मिड रेंज स्मार्टफोन
10 हजार mAh बैटरी, 32 GB तक रैम से लैस होगा Honor Win, 26 दिसंबर को है लॉन्च!
अकाउंट में बिना पैसे भी कर सकेंगे UPI पेमेंट! Google Pay का खास क्रेडिट कार्ड Flex लॉन्च, ऐसे करें इस्तेमाल