1,498 रुपये के नए BSNL प्रीपेड रीचार्ज प्लान को Data Voucher STV के रूप में उपलब्ध है। इसका मतलब यह है कि इस प्लान को खासतौर पर ग्राहकों की डाटा जरूरत को ध्यान में रखकर डिज़ाइन किया गया है। इस प्लान में ग्राहकों को 2 जीबी हाई-स्पीड डेली डाटा एक्सेस प्राप्त होता है
बात यदि Airtel की करें, तो कंपनी के 84 दिन के डेली 1.5GB डाटा वाले प्लान की कीमत 598 रुपये है। Jio का 84 दिन वाले डेली 1.5GB डाटा प्लान की कीमत 555 रुपये है। वहीं, Vi कंपनी इस तरह का प्लान 599 रुपये में पेश करती है।