भारत संचार निगम लिमिटिड (BSNL) ने नया 1,498 रुपये का प्रीपेड रीचार्ज प्लान पेश किया है, जो कि डेली 2 जीबी हाई-स्पीड डाटा एक्सेसर कराता है वो भी 365 दिन तक की वैधता के साथ। हालांकि, इस प्लान में वॉयस कॉलिंग सपोर्ट और एसएमएम बेनेफिट शामिल नहीं है। 1,498 रुपये के प्रीपेड रीचार्ज प्लान के अलावा, बीएसएनएल ने अपने ग्राहकों के लिए एक प्रोमोशनल ऑफर भी पेश किया है, जिसमें 2,399 रुपये वाले वाउचर के साथ इसका रीचार्ज करने में ग्राहकों को 90 दिन तक की अतिरिक्त वैधता प्राप्त होती है। 2,399 रुपये के बीएसएनएल प्रीपेड रीचार्ज प्लान में ग्राहकों को 365 दिन तक की वैधता मिलती है।
1,498 रुपये के नए
BSNL प्रीपेड रीचार्ज प्लान Data Voucher STV के रूप में उपलब्ध है। इसका मतलब यह है कि इस प्लान को खासतौर पर ग्राहकों की डाटा जरूरत को ध्यान में रखकर डिज़ाइन किया गया है। इस प्लान में ग्राहकों को 2 जीबी हाई-स्पीड डेली डाटा एक्सेस प्राप्त होता है, वो भी पूरे 365 दिन तक के लिए। डेली 2 जीबी डाटा कोटा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 40kbps हो जाती है।
BSNL ने इससे पहले 1,498 रुपये का प्रीपेड रीचार्ज प्लान चैन्नई सर्कल में कुछ दिन पहले
लॉन्च किया था, जिसकी जानकारी सबसे पहले
KeralaTelecom.Info द्वारा दी गई थी। हालांकि, इस प्लान को पैन-बेसिस पर पेश किया गया था और अब यह बीएसएनएल के ज्यादातर सर्कल में उपलब्ध है, जिसमें असम, गुजरात, यूपी ईस्ट और यूपी वेस्ट, कोलकाता, तेलंगाना और कर्नाटक आदि शामिल है।
यूज़र 1,498 रुपये का प्रीपेड रीचार्ज प्लान सीधे BSNL Web पोर्टल के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं या फिर 123 पर “STVDATA1498” SMS मैसेज भेजकर भी इसे एक्टिवेट कराया जा सकता है।
बीएसएनएल ने 1,498 रुपये का रीचार्ज प्लान पिछले साल भी पेश किया था, जो कि कुल मिलाकर 91जीबी हाई-स्पीड डाटा के साथ आता है। इस प्लान की वैधता भी 365 दिन तक की ही थी। हालांकि, बाद में चुपचाप इस प्लान को कई सर्कल्स में बंद कर दिया गया और अब इसे नए 1,498 रुपये के प्लान के साथ रिप्लेस कर दिया गया है।
1,498 रुपये के प्रीपेड रीचार्ज प्लान के अलावा, बीएसएनएल ने 2,399 रुपये के रीचार्ज प्लान के साथ 90 दिन तक की अतिरिक्त वैधता प्रदान की है। बढ़ी हुई वैधता के साथ अब आपको इस प्लान में 365 दिन की जगह 455 दिन तक की वैधता प्राप्त होगी। यह प्रमोशनल ऑफप 18 नवंबर तक वैध है, जिसकी जानकारी OnlyTech द्वारा दी गई थी।
बीएसएनएल के 2,399 रुपये वाले प्लान की बात करें, तो इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 100 एसएमएस प्रतिदिन और डेली 3 जीबी डाटा जैसे बेनेफिट शामिल हैं। इसमें personalised ring back tone (PRBT) और ErosNow सर्विस भी शामिल है।