बीएसएनएल ने अनलिमिटेड वॉयस कॉल वाले दो प्लान किए लॉन्च
99 रुपये का स्पेशल टैरिफ वाउचर अनलिमिटेड वॉयस कॉल (लोकल/एसटीडी), नेशनल रोमिंग (दिल्ली और मुंबई नहीं), पर्सनलाइज़्ड रिंग बैक टोन और 26 दिनों की वैधता के साथ आता है। इसके साथ 319 रुपये का वाउचर भी पेश किया गया है जिसके ज़्यादातर फायदे 99 रुपये वाले प्लान जैसे ही हैं। लेकिन इसकी वैधता 90 दिनों की है।