ताइवान की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Asus ने इस महीने ही ज़ेनफोन 4 सीरीज़ के कई हैंडसेट लॉन्च किए हैं। इनमें दो सेल्फी केंद्रित हैंडसेट Asus ZenFone 4 Selfie और Asus ZenFone 4 Selfie Pro भी शामिल हैं। ऐसा लगता है कि कंपनी ने ज़ेनफोन 4 सेल्फी सीरीज़ का नया वेरिएंट भी पेश कर दिया है।