Apple 9 सितंबर को Awe Dropping इवेंट में Apple Watch Ultra 3, Apple Watch Series 11 और Apple Watch SE के साथ AirPods Pro 3 पेश कर सकता है। Apple कथित तौर पर इस साल Apple Watch Ultra 3 में नया S11 चिप और नए मॉडेम के जरिए 5G रेडकैप कनेक्टिविटी सपोर्ट प्रदान करने वाला है। Apple Watch SE में कंपनी तेज CPU के साथ एक नई डिस्प्ले के साथ अपग्रेड कर सकती है।
Apple ने पुष्टि की है कि ये दो वॉच मॉडल 21 दिसंबर को दोपहर 3 बजे ET के बाद उसकी अमेरिकी वेबसाइट पर ऑर्डर के लिए उपलब्ध नहीं होंगे और 24 दिसंबर के बाद स्टोर में इन्वेंट्री अनुपलब्ध होगी।