Apple की फैक्ट्रियों से पैदा हुईं 3.5 लाख जॉब्स, अब हर 5 में से 1 iPhone भी भारत में तैयार!
भारत में Apple का मैन्युफैक्चरिंग बेस दिन-ब-दिन मजबूत हो रहा है। कंपनी की सप्लाई चेन के जरिए अब तक कथित तौर पर लगभग 3.5 लाख लोगों को रोजगार मिला है, जिसमें करीब 1.2 लाख डायरेक्ट जॉब्स शामिल हैं। इसके साथ ही भारत ऐप्पल के ग्लोबल प्रोडक्शन हब में तेजी से बदल रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक भारत में ही हर पांच में से एक iPhone तैयार हो रहा है और यही वजह है कि iPhone 17 सीरीज और iPhone Air जैसे लेटेस्ट फ्लैगशिप मॉडल्स अब लॉन्च के पहले दिन से यहीं से बनाए जा रहे हैं।