iPhone 16 Series India Launch Today: Apple आज यानी कि 9 सितंबर को ग्लोटाइम इवेंट में नए आईफोन को लॉन्च करने जा रहा है। इवेंट में चार नए iPhone की घोषणा होने की उम्मीद है, जिसमें iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max शामिल हैं। एप्पल नए आईफोन के अलावा Apple Intelligence, Apple Watch Series 10 और AirPods 4 भी लॉन्च करने वाला है।
अगले वर्ष एपल का भारत से प्रोडक्शन बढ़कर पांच प्रतिशत से अधिक हो सकता है। Apple ने अपनी नई iPhone 14 सीरीज के कुछ मॉडल्स की भारत में मैन्युफैक्चरिंग शुरू करने की पिछले महीने घोषणा की थी
Apple ने अपनी नई iPhone 14 सीरीज के कुछ मॉडल्स की भारत में मैन्युफैक्चरिंग शुरू करने की पिछले महीने घोषणा की थी। इसे चीन में मैन्युफैक्चरिंग को कम करने की कंपनी की योजना के हिस्से के तौर पर देखा जा रहा है
नई सीरीज में iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max शामिल हैं। आईफोन 14 और आईफोन 14 प्रो छोटे मॉडल हैं औरआईफोन 14 प्लस और आईफोन 14 प्रो मैक्स बड़ी स्क्रीन पसंद करने वालों के लिए हैं
Apple One तीन अलग टायर में उपलब्ध होगा, पहला Apple One Individual, जिसकी कीमत प्रति माह 195 रुपये है। दूसरा Apple One Family, जिसकी कीमत प्रति माह 365 रुपये है और तीसरा Apple One Premier, हालांकि यह सुविधा भारत में उपलब्ध नहीं है।