Amazfit Active 2 Square जल्द होगी हार्ट रेट ट्रैकिंग और 160 स्पोर्ट्स मोड्स के साथ लॉन्च
Amazfit Active 2 Square के ऑफिशियल लॉन्च से पहले लीक सामने आई है, जिसमें फोटो और स्पेसिफिकेशंस का खुलासा हुआ है। Active 2 Square Premium में 1.75 इंच की AMOLED डिस्प्ले होगी, जिसका 390 x 450 रेजॉल्यूशन होगा। इसमें स्टेनलेस स्टील बेजल के साथ दो बटन होंगे। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए सैफायर क्रिस्टल ग्लास से लैस होगी। वॉच दो स्ट्रैप एक लेदर और एक सिलिकॉन के साथ आएगी।