Airtel का नया ऑफर, 149 रुपये में रोज़ाना 1 जीबी डेटा
पहले एयरटेल इस पैक में यूजर को महीने भर के लिए 1 जीबी 3जी/4जी डेटा, असीमित कॉल और प्रतिदिन 100 एसएमएस का लाभ देती थी। खास बात यह थी कि इस प्लान में पूरे 28 दिन के लिए 1 जीबी 3जी/4जी डेटा दिया जाता था। इस नए प्लान की जानकारी टेलीकॉमटॉक ने दी है। बताया गया है कि माय एयरटेल ऐप पर दिल्ली, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना जैसे कुछ सर्कल पर यह प्लान दिख रहा है।