Vodafone ने अपनी वैल्यू एडेड सर्विसेज सेगमेंट में तीन नए प्लान जोड़े हैं। इनकी कीमत 47 रुपये, 67 रुपये और 78 रुपये हैं। ये प्लान कॉलर ट्यून और सर्विस वैधता का फायदा देते हैं। इन तीनों वोडाफोन वैल्यू एडेड सर्विस पैक में किसी प्रकार का डेटा या टॉक टाइम लाभ नहीं मिलता है, क्योंकि ये वोडाफोन ऑल-राउंडर पैक का हिस्सा नहीं हैं। वोडाफोन 67 रुपये पैक में 90 दिनों की वैधता मिलती है, जबकि 47 रुपये प्लान एक VAS पैक है, जो केवल 28 दिनों की वैधता के साथ आता है। Gadgets 360 ने इन तीनों नए वोडाफोन VAS प्लान को केवल मुंबई सर्कल में देखा है।
Vodafone वैल्यू एडेड सर्विसेज सेगमेंट में तीन नए पैक पेश किए हैं और इन्हें कंपनी की वेबसाइट और मुंबई सर्कल के ग्राहकों के लिए ऐप पर
देखा जा सकता है। 47 रुपये के प्रीपेड प्लान में ग्राहकों को कोलर ट्यून का फायदा मिलता है और वे असीमित बार गानें बदल सकते हैं। यह प्लान 28 दिनों की वैधता के साथ आता है। 67 रुपये के वीएएस प्लान में 47 रुपये के समान फायदे मिलते हैं, लेकिन यह 28 दिनों के बजाय 90 दिनों की वैधता के साथ आता है।
अजीब बात है कि Vodafone ने एक नया 78 रुपये वैल्यू एडेड सर्विसेज पैक भी लॉन्च किया है, जो ऊपर बताए दोनों पैक के समान फायदे लेकर आता है, लेकिन इसकी वैधता 67 रुपये के पैक से कम 89 दिनों की है। यहां तक की वेबसाइट के अनुसार इस पैक में डेटा, टॉक टाइम, या किसी अन्य प्रकार का फायदा नहीं मिलता है। यूज़र्स को डेटा और अतिरिक्त टॉक टाइम के लिए वोडाफोन के अन्य टॉप-अप और डेटा पैक से रिचार्ज करना होगा। यह तीनों Vodafone VAS Packs को सबसे पहले TelecomTalk ने
देखा था। रिपोर्ट में कहा गया है कि इन प्लान को जल्द ही अन्य सर्कल में भी पेश किया जा सकता है।
वोडाफोन ने हाल ही में कोरोनोवायरस के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए अपना नेटवर्क नाम को भी बदला था। कंपनी ने हाल ही में एक ऑल-राउंडर 95 रुपये प्रीपेड पैक भी लॉन्च किया था, जो 74 रुपये का टॉक टाइम और 200 एमबी डेटा का फायदा देता है। इस पैक से रीचार्ज कराने के बाद यूज़र्स को लोकल और नेशनल कॉल के लिए 2.5 पैसे प्रति सेकंड के हिसाब से चार्ज देना होता है और पैक की वैधता 56 दिनों की है।