वोडाफोन-आइडिया के करोड़ों कस्टमर्स का डेटा लीक हो गया है। साइबर सिक्योरिटी कंपनी साइबरएक्स9 (CyberX9) का दावा है कि Vi (वोडाफोन-आइडिया) ने अपने यूजर्स के डेटा को एक्सपोज कर दिया है। इनमें 20 मिलियन यानी 2 करोड़ से ज्यादा पोस्टपेड कस्टमर्स के रिकॉर्ड शामिल हैं। पोस्टपेड यूजर्स समेत लगभग 301 मिलियन (30.1 करोड़) कस्टमर्स के फोन नंबर, अड्रेस, कॉल लॉग, SMS रिकॉर्ड और मोबाइल इंटरनेट यूजेस की डिटेल ऑनलाइन लीक हो गई है। वोडाफोन आइडिया ने डेटा उल्लंघन के दावों का खंडन करते हुए रिपोर्ट को गलत और दुर्भावनापूर्ण बताया है। कंपनी ने कथित तौर पर दावा किया कि जानकारी मिलने के फौरन बाद उसने बिलिंग कम्युनिकेशन में संभावित भेद्यता (vulnerability) को फौरन ठीक कर दिया था।
साइबरएक्स9 की
रिपोर्ट के अनुसार, Vi की कई वल्नरबिलिटी ने 30.1 करोड़ कस्टमर्स के कॉल रिकॉर्ड, SMS डिटेल्स, इंटरनेट यूजेस डिटेल, लोकेशन डिटेल, पूरा नाम, फोन नंबर, रेजिडेंशियल अड्रेस, वैकल्पिक कॉन्टैक्ट नंबर, बिल डिटेल्स आदि का खुलासा किया है। दावा है इस डेटा में Vi पोस्टपेड सर्विस का सब्सक्रिप्शन लेने वाले 2 करोड़ ग्राहकों का रिकॉर्ड भी शामिल है। कथित तौर पर एक्सपोज हुए कॉल डेटा रिकॉर्ड में पर्सनल डिटेल्स जैसे, Vi कस्टमर का फोन नंबर और ऑल्टरनेट कॉन्टैक्ट नंबर, रेजिडेंशियल अड्रेस और फैमिली मेंबर्स की डिटेल शामिल है।
साइबरएक्स9 ने कहा कि यह वोडाफोन आइडिया के करोड़ों ग्राहकों की गोपनीयता और सिक्योरिटी को स्थायी रूप से नुकसान पहुंचाएगा। कंपनी ने वोडाफोन आइडिया पर बीते 2 साल से कस्टमर्स के संवेदनशील डेटा को उजागर करने का आरोप लगाते हुए कहा कि लीक हुए डेटा को हैकर्स ने पहले ही चुरा लिया गया है।
वोडाफोन आइडिया ने दावे का खंडन किया है। Gadgets360 ने इस मुद्दे पर एक कमेंट के लिए कंपनी से संपर्क किया। उनकी ओर से कहा गया है कि रिपोर्ट में कथित रूप से कोई डेटा उल्लंघन नहीं है। रिपोर्ट झूठी और दुर्भावनापूर्ण है। हमने बिलिंग कम्युनिकेशन में संभावित वल्नरबिलिटी के बारे में जाना था। उसे फौरन फिक्स किया गया कोई और डेटा उल्लंघन नहीं होने का पता लगाने के लिए एक फोरेंसिक एनालिसिस किया गया। वीआई ने कहा है कि उसके कस्टमर्स का डेटा पूरी तरह से सेफ और सुरक्षित है।