भारत की जानी-मानी टेलीकॉम कंपनी Vodafone Idea ने 45 रुपये की कीमत में नया रिचार्ज प्लान पेश किया है। वोडाफोन आइडिया 5G की दौड़ में जियो और एयरटेल से पीछे है तो ऐसे में कंपनी का यह कदम ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए हो सकता है। बाजार में बढ़ते कॉम्पिटीशन को देखते हुए कंपनी Reliance Jio और Airtel को टक्कर देना चाहती है। यहां हम आपको Vodafone Idea के इस नए रिचार्ज प्लान के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Vodafone Idea का 45 रुपये वाला प्लान: Vodafone Idea के 45 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में मिस्ड कॉल अलर्ट की सुविधा दी जाती है। वैधता की बात की जाए तो इस प्लान में 180 दिनों (6 माह) के लिए वैधता मिलती है। हालांकि ध्यान देने वाली बात यह है कि इस
प्रीपेड प्लान में कोई कॉलिंग या एसएमएस का लाभ नहीं मिलता है। इसके साथ ही इस प्लान में डाटा भी प्रदान नहीं किया जाता है। यह प्लान खासतौर पर उन यूजर्स के लिए है जो कि अपने फोन पर आउट ऑफ कवरेज के दौरान कॉल्स की जानकारी चाहते हैं। अगर आपका फोन स्विच ऑफ है या फिर नेटवर्क एरिया से बाहर तो उस दौरान आने वाली कॉल्स की जानकारी भी आपको इस रिचार्ज प्लान के जरिए मिल सकती है। वहीं आपको डाटा या कॉलिंग का लाभ लेना चाहते हैं तो उसके लिए आपको अलग से कोई रिचार्ज करवाना होगा।
Vodafone Idea के 100 रुपये से सस्ते रिचार्ज प्लान
वोडाफोन आइडिया का 99 रुपये वाला प्रीपेड प्लान: Vodafone Idea के 99 रुपये के प्रीपेड प्लान में 200MB डाटा दिया जाता है। वॉयस कॉलिंग की बात की जाए तो इस प्लान में कॉलिंग के लिए 99 रुपये का टॉकटाइम दिया जाता है। वैधता की बात की जाए तो इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है। कॉलिंग के लिए 2.5 पैसे प्रति सेकेंड चार्ज लगता है।
Vodafone Idea का 98 रुपये वाला प्रीपेड प्लान: वोडाफोन आइडिया के 98 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में कुल 9GB डाटा मिलता है। हालांकि इस प्लान में कोई एसएमएस या कॉलिंग का लाभ नहीं मिलता है। वैधता की बात करें तो इस प्लान में 28 दिनों की वैधता दी जाती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।