Tata Sky ने एक बार फिर अपने सेट-टॉप बॉक्स की कीमतें कर दी हैं। इस साल में यह दूसरी बार है जब Tata Sky ने अपने एचडी और एसडी सेट-टॉप बॉक्स की कीमतों में बदलाव किया है। याद करा दें कि टाटा स्काई ने पिछले महीने पहली बार कीमतें कम की थी। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि Tata Sky की वेबसाइट पर सेट-टॉप बॉक्स नई कीमतों के साथ लिस्ट कर दिए गए हैं, इस बार कीमतों में 300 रुपये की कटौती की गई है।
कीमत में बदलाव के बाद अब Tata Sky का एचडी सेट-टॉप बॉक्स 1,499 रुपये में उपलब्ध है, जबकि एसडी सेट-टॉप बॉक्स के लिए 1,399 रुपये चुकाने होंगे। बता दें कि Dish TV के एचडी सेट-टॉप बॉक्स की कीमत 1,590 रुपये और एसडी सेट-टॉप बॉक्स की कीमत 1,490 रुपये है।
Tata Sky ने कम की सेट-टॉप बॉक्स की कीमतें
Photo Credit: Tata Sky Website
पिछले महीने कटौती के बाद Tata Sky एचडी सेट-टॉप बॉक्स 1,800 रुपये में तो वहीं इसका एसडी सेट-टॉप बॉक्स 1,600 रुपये में मिल रहा था। इसका मतलब हाल ही में कटौती के बाद Tata Sky के एचडी सेट-टॉप बॉक्स की कीमत में 301 रुपये और एसडी सेट-टॉप बॉक्स की कीमत 201 रुपये कम की गई है।
गौर करने वाली बात यह है कि एचडी और एसडी सेट-टॉप बॉक्स की कीमत में केवल 100 रुपये का अंतर है। कीमत में अंतर कम होने की वज़ह से ग्राहक एचडी वेरिएंट लेने के लिए प्रेरित होंगे। जैसा कि हमने आपको बताया कि नई कीमत के साथ सेट-टॉप बॉक्स कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट हैं। देश में स्थानीय डीलरों और रिटेल स्टोर पर भी नई कीमत लागू होनी चाहिए।