जानकारों का अनुमान था कि आने वाले दिनों में टेलीकॉम सेक्टर की अन्य कंपनियों पर रिलायंस जियो के
जियो सरप्राइज़ ऑफर का प्रभाव दिखेगा। ये कयास सही साबित होते दिख रहे हैं। आइडिया ने गुरुवार ने पोस्टपेड प्रमोशनल स्कीम पेश किया जिसे 'डेटा जैकपॉट' का नाम दिया गया है। इसके तहत ग्राहकों को लिए तीन महीने के लिए 100 रुपये में प्रति महीने 10 जीबी डेटा दिया जाएगा।
आइडिया पोस्टपेड ऑफर एक्सक्लूसिव तौर पर माय आइडिया ऐप पर उपलब्ध है। जो भी ग्राहक डेटा जैकपॉट को चुनते हैं उन्हें कम से कम 1 जीबी डेटा तीन महीने के लिए मिलता रहेगा। इसकी कीमत हर महीने 100 रुपये होगी। जैकपॉट का सर्वाधिक फायदा पाने वाले ग्राहकों को 10 जीबी डेटा मिलेगा। तीन महीने के बाद डेटा जैकपॉट ऑफर चुनने वाले ग्राहक 100 रुपये में 1 जीबी अतिरिक्त डेटा पाते रहेंगे। आइडिया ने जानकारी दी है कि डेटा जैकपॉट सब्सक्रिप्शन सीमित समय के लिए उपलब्ध है और फायदा सर्किल पर निर्भर करेगा।
गौर करने वाली बात है कि टेलीकॉम कंपनियों ने पिछले दिनों में किफायती रेट में कई डेटा और मुफ्त कॉल वाले ऑफर पेश किए हैं। हालांकि, ये ज़्यादातर प्रीपेड ग्राहकों के लिए थे। अभी तक पोस्टपेड ग्राहकों के लिए बहुत कुछ खास देखने को नहीं मिला था। दूसरी तरफ, आइडिया ने पिछले हफ्ते ही
300 रुपये में प्रति दिन 1 जीबी डेटा वाला पोस्टपेड पैक लॉन्च किया था।
आइडिया के 199 रुपये या उससे ज़्यादा प्लान वाले पोस्टपेड ग्राहकों को एक जीबी 4जी डेटा प्रतिदिन मिलेगा। सब्सक्रिप्शन लेने के पहले तीन महीनों के लिए, यूज़र इस पैक पर छूट पा सकते हैं। लेकिन 499 रुपये या उससे ज़्यादा पोस्टपेड प्लान वाले यूज़र को 1 जीबी डेटा प्रतिदिन मुफ्त दिया जाएगा। 349 रुपये से 498 रुपये के बीच पोस्टपेड प्लान वाले ग्राहक इस नए प्लान को सिर्फ 50 रुपये में पा सकते हैं। वहीं 199 रुपये और 349 रुपये के बीच पोस्टपेड प्लान वाले ग्राहकों को नया प्लान 200 रुपये में मिल जाएगा।
गौर करने वाली बात है कि आइडिया के ग्राहक 1 जीबी प्रतिदिन वाले इस ऑफर को 30 अप्रैल 2017 तक ले सकते हैं। हर महीने वाला पोस्टपेड प्लान 31 मार्च 2018 तक वैध होगा। 1 जीबी प्रतिदिन डेटा सिर्फ 4जी हैंडसेट ग्राहकों को मिलेगा। वहीं 4जी हैंडसेट इस्तेमाल ना करने वाले ग्राहकों को 3 जीबी डेटा प्रतिमाह मिलेगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।