रिलायंस जियो प्राइम सब्सक्रिप्शन मिलेगा बुधवार से, नए प्लान के बारे में पता चला

विज्ञापन
केतन प्रताप, अपडेटेड: 1 मार्च 2017 11:14 IST
ख़ास बातें
  • आप बुधवार से रिलायंस जियो प्राइम का सब्सक्रिप्शन ले सकेंगे
  • सब्सक्रिप्शन की प्रक्रिया 31 मार्च तक चलेगी
  • प्राइम सब्सक्रिप्शन के लिए और प्लान के बारे में जानकारी सामने आई
आप बुधवार से रिलायंस जियो प्राइम का सब्सक्रिप्शन ले सकेंगे। सब्सक्रिप्शन की प्रक्रिया 31 मार्च तक चलेगी। रिलायंस जियो ने जब प्राइम सब्सक्रिप्शन का ऐलान किया तो उस वक्त सिर्फ एक टैरिफ प्लान की जानकारी दी थी। अब एक नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि रिलायंस जियो 303 रुपये वाले मासिक प्लान के अलावा कई और प्लान ग्राहकों को मुहैया कराएगी। ख़बर है कि एक प्लान 149 रुपये का होगा जिसमें ग्राहकों को अनिलिमिटेड वॉयस कॉल के साथ महीने भर के लिए 2 जीबी 4जी डेटा दिया जाएगा। दूसरा पैक 499 रुपये का होगा। इसमें मुफ्त वॉयसकॉल के साथ ग्राहकों को हर दिन 2 जीबी 4जी डेटा मिलेगा, यानी कुल डेटा 60 जीबी है।

याद रहे कि रिलायंस जियो ने यह प्रोग्राम मौज़ूदा और 31 मार्च तक रिलायंस जियो से जुड़ने वाले ग्राहकों के लिए पेश किया है। 99 रुपये में जियो प्राइम मेंबरशिप का एक साल का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। इसके सब्सक्रिप्शन की प्रक्रिया 1 मार्च से शुरू होगी और यह 31 मार्च 2017 तक चलेगी। जियो प्राइम मेंबरशिप लेने वाले ग्राहकों को 31 मार्च 2018 तक हैप्पी न्यू ईयर वाले ऑफर मिलते रहेंगे। कंपनी ने पहले 303 रुपये वाले प्लान का ऐलान किया था। इस रीचार्ज के साथ ग्राहकों को अनलिमिटेड डेटा, कॉल और एसएमएस की सुविधा मिलेगी। वहीं, जियो कंटेंट का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।

(जानें: रिलायंस जियो प्राइम सब्सक्रिप्शन क्या है? ऐसे मिलेगी अनलिमिटेड डेटा और कॉल की सुविधा)

मनीकंट्रोल ने सीएलसीए के नोट के आधार पर लिखा है, "रिलायंस जियो लंबे समय वाले प्लान भी पेश करेगी। 999 रुपये वाला प्लान 60 दिनों की वैधता के साथ आएगा। इसमें 60 जीबी डेटा मिलेगा। वहीं, 90 दिनों की वैधता वाला 1,999 रुपये का प्लान 125 जीबी डेटा की सुविधा के साथ आएगा। 4,999 रुपये में 180 दिनों के लिए 350 जीबी डेटा और 9,999 रुपये में 360 दिनों के लिए 750 जीबी डेटा मिलेगा। इन प्लान में कोई दैनिक सीमा नहीं होगी, यानी दिन में मन भर इंटरनेट इस्तेमाल कर सकेंगे।"

सीएलसीए के नोट में लिखा है, "चैनल पार्टनर और रिटेलर से हुई बातचीत के बाद पता चला कि रिलायंस जियो ने जियो प्राइम प्रोग्राम के तहत और प्लान पेश किए जाएंगे। इसके लिए 31 मार्च 2017 तक 99 रुपये देकर वन-टाइम मेंबरशिप हासिल करनी होगी।"
Advertisement

याद रहे कि टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो के ग्राहकों की संख्या 10 करोड़ पार कर गई है। कंपनी के अनलिमिटेड ऑफर 31 मार्च 2017 को खत्म हो जाएंगे। हैप्पी न्यू ईयर ऑफर खत्म होने के बाद कंपनी चाहेगी कि ग्राहक उसके साथ भविष्य में भी जुड़े रहें। इसी मकसद से जियो प्राइम मेंबरशिप को पेश किया गया है।

जियो प्राइम सब्सक्रिप्शन नहीं लेने पर
Advertisement
जो भी ग्राहक जियो प्राइम सब्सक्रिप्शन प्लान को नहीं चुनते हैं, उन्हें हैप्पी न्यू ऑफर खत्म होने के बाद रिलायंस जियो के आम टैरिफ प्लान के हिसाब से भुगतान करना पड़ेगा। आपका रिलायंस जियो नंबर प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान में पोर्ट हो जाएगा। इन टैरिफ प्लान का ऐलान कंपनी ने सितंबर महीने में किया था। मुकेश अंबानी ने ज़ोर देकर कहा कि 1 अप्रैल से भले ही मुफ्त डेटा की सुविधा खत्म हो जाए, लेकिन ग्राहक हर टैरिफ प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल और मुफ्त रोमिंग की सुविधा पाते रहेंगे।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Ketan Pratap is the editor at Gadgets 360 - with over 12 years of experience ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. टेक्नोलॉजी की दुनिया से आपके लिए आज की 5 महत्वपूर्ण खबरें
  2. AI रोबोट्स ने खेला फुटबॉल मैच, किसी मूवी से कम नहीं था पूरा मंजर
#ताज़ा ख़बरें
  1. Vivo T4 Lite 5G Sale Today: 50MP कैमरा, 6000mAh बैटरी वाले बजट फोन की सेल आज से, जानें कीमत और ऑफर्स
  2. Motorola के इस स्मार्टफोन को मिलेगा Android 16 अपडेट, आपका डिवाइस लिस्ट में है या नहीं? यहां देखें
  3. AI रोबोट्स ने खेला फुटबॉल मैच, किसी मूवी से कम नहीं था पूरा मंजर
  4. 16GB RAM वाले बेस्ट 5 स्मार्टफोन, OnePlus 13, iQOO 13 से लेकर Realme GT 7 Pro है शामिल
  5. Hero Motocorp ने लॉन्च किया इलेक्ट्रिक स्कूटर Vida VX2, जानें प्राइस, रेंज
  6. Nothing Headphone 1 Launched: Sony, JBL के प्रीमियम हेडफोन्स को भारत में टक्कर देने आया Nothing हेडफोन, जानें कीमत
  7. Nothing Phone 3 Launched: लॉन्च हुआ फ्लैगशिप नथिंग फोन; जानें कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और प्री-बुकिंग ऑफर्स
  8. Vivo T4 Lite 5G की कल से शुरू होगी बिक्री, जानें प्राइस, ऑफर्स
  9. टेक्नोलॉजी की दुनिया से आपके लिए आज की 5 महत्वपूर्ण खबरें
  10. Moto G96 5G जल्द होगा भारत में लॉन्च, 50 मेगापिक्सल Sony Lytia कैमरा
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.