ओप्पो ने रिलायंस जियो के साथ नई साझेदारी का ऐलान किया है जिसका फायदा
Oppo के चुनिंदा स्मार्टफोन खरीदने वाले ग्राहकों को मिलेगा। नई पार्टनरशिप के तहत, ओप्पो के स्मार्टफोन खरीदने वाले ग्राहक अगर जियो प्राइम मेंबरशिप लेते हैं तो उन्हें Reliance Jio की ओर से अतिरिक्त डेटा दिया जाएगा।
ऑफर के तहत,
ओप्पो एफ3,
ओप्पो एफ3 प्लस और
ओप्पो एफ1 प्लस खरीदने वाले ग्राहक 309 रुपये या उससे ज़्यादा के रीचार्ज पर अतिरिक्त 10 जीबी 4जी डेटा पाएंगे। ग्राहक कुल 60 जीबी अतिरिक्त डेटा पाएंगे। दूसरी तरफ,
ओप्पो एफ1एस,
ओप्पो ए57,
ओप्पो ए37 और
ओप्पो ए33 के रीचार्ज पर अतिरिक्त 7 जीबी डेटा दिया जाएगा। कुल 42 जीबी डेटा का फायदा होगा। ध्यान रहे कि ग्राहक अतिरिक्त डेटा का फायदा सर्वाधिक 6 रीचार्ज पर पाएंगे।
इसके अलावा यह ऑफर सभी सब्सक्राइबर के लिए 30 जून 2017 से उपलब्ध है। और इस ऑफर की आखिरी तारीख 31 मार्च 2018 है जब जियो प्राइम मेंबरशिप खत्म हो जाएगी।
(स्मार्टफोन की दुनिया के वीडियो देखने के लिए गैजेट्स 360 के यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें)अतिरिक्त डेटा वाउचर को एक्टिवेट करने और उसका फायदा पाने के लिए ग्राहकों को अपने हैंडसेट पर मायजियो ऐप डाउनलोड करना होगा। इसके बाद मायजियो ऐप को खोलना होगा और सीधे माय वाउचर सेक्शन में जाना होगा। अब व्यू वाउचर विकल्प को चुनना होगा और उसके बाद रीचार्ज माय नंबर विकल्प को। फिर, रीचार्ज को मंजूरी देनी होगी। यूज़र अतिरिक्त डेटा वाउचर को माय प्लान सेक्शन में देख पाएंगे।