रिलायंस
जियो (Jio) ने दो नए प्रीपेड रिचार्ज प्लान पेश किए हैं। इनमें सिर्फ वॉइस और SMS की सुविधा मिलेगी। कोई इंटरनेट डेटा नहीं दिया जाएगा। यह कदम ट्राई के उस आदेश के बाद लिया गया है, जिसमें टेलीकॉम कंपनियों से कहा गया था कि वो वॉयस कॉल और SMS के लिए स्टैंडअलोन स्पेशल टैरिफ वाउचर (STV) पेश करें। वहीं, एक टिप्सटर ने दावा किया है कि जियो जल्द अपने कुछ पुराने प्लान्स को रिवाइज करने वाली है। टिप्सटर का दावा है कि जियो के चुनिंदा प्लान महंगे होने वाले हैं।
Jio New Voice and SMS Packs
जियो के दो नए
प्रीपेड रिचार्ज में सबसे पहला है 458 रुपये का प्लान। इसमें 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। यूजर्स को 84 दिनों के लिए अनलिमिटेड वॉइस कॉल और 1000 फ्री SMS दिए जाते हैं। दूसरी ओर, कंपनी 1958 रुपये का प्लान लेकर आई है। उसमें 365 दिनों यानी पूरे एक साल के लिए अनलिमिटेड वॉइस कॉल और 3600 फ्री SMS दिए जाते हैं।
भले इन दोनों रिचार्जों पर कोई इंटरनेट डेटा नहीं मिलता पर JioTV, JioCinema और JioCloud का सब्सक्रिप्शन दिया जाता है। जियो की तरह ही एयरटेल ने भी वॉइस ओनली रिचार्ज पेश किए हैं।
दूसरी ओर, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर टिप्सटर अभिषेक यादव (@yabhishekhd) ने दावा किया है कि जियो के दो रिचार्ज अब रिवाइज होने जा रहे हैं। उनका कहना है कि 479 रुपये के जिस प्लान पर वॉइस और SMS के साथ 6GB डेटा दिया जाता है, उसके दाम अब 539 रुपये होने वाले हैं। वहीं, 1,899 रुपये का 24GB डेटा वाला रिचार्ज प्लान 2249 रुपये का होने वाला है।