Reliance Jio अपने True 5G नेटवर्क को तेजी से देश के कोने-कोने में फैलाने में लगी है। टेलीकॉम ऑपरेटर ने अभी तक, दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, गुजरात, वाराणसी सहित कई शहरों तक अपने हाई-स्पीड मोबाइल नेटवर्क का विस्तार कर दिया है और हाल ही में 5G नेटवर्क को एक साथ 11 शहरों में शुरू करने की घोषणा के बाद अब, कंपनी के मालिक मुकेश अंबानी ने दावा किया है कि 2023 में Jio True 5G नेटवर्क को पूरे देश में फैला दिया जाएगा।
रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के अध्यक्ष मुकेश अंबानी ने पुष्टि की है कि 2023 में Jio 5G सर्विस को पूरे भारत में शुरू किया जाएगा। बता दें कि नेटवर्क रोलाउट की शुरुआत में
Airtel और Jio ने भी कहा था कि ये एक चरणबद्ध रोलआउट होगा और पैन इंडिया 5G सर्विस के लिए 2024 की शुरुआत तक का समय लग सकता है।
रिलायंस फैमिली डे समारोह में बोलते हुए (via
TOI), मुकेश अंबानी ने कहा कि "Jio की 5G तैनाती 2023 में पूरी हो जाएगी।" उन्होंने यह भी कहा कि ग्रामीण-शहरी में अंतर को खत्म कर दिया जाएगा। उन्होंने आगे कहा, "चूंकि हर एक गांव में 5जी कनेक्टिविटी होगी, इसलिए भारत के पास ग्रामीण-शहरी विभाजन को पूरी तरह से मिटाने का एक ऐतिहासिक अवसर है, जिसने हमारे देश को इतने लंबे समय तक प्रभावित किया है।"
हाल ही में रिलायंस जियो (Jio) ने अपना
सबसे बड़ा 5G रोलआउट किया है। कंपनी ने एक साथ 11 शहरों में अपनी 5G सर्विस को लॉन्च किया। जियो ने बताया है कि इन 11 शहरों के जियो यूजर्स को ‘जियो वेलकम ऑफर' के तहत इनवाइट किया जाएगा और उन्हें 1Gbps से ज्यादा स्पीड के साथ अनलिमिटेड डेटा मिलेगा। इन 11 शहरों में लखनऊ, त्रिवेंद्रम, मैसूर, नासिक, औरंगाबाद, चंडीगढ़, मोहाली, पंचकूला, जीरकपुर, खरड़ और डेराबस्सी शामिल हैं।
जियो ने यह भी बताया कि मोहाली, पंचकूला, जीरकपुर, खरड़ और डेराबस्सी समेत त्रिवेंद्रम, मैसूर, नासिक, औरंगाबाद और चंडीगढ़ ट्राईसिटी में
5G सेवाओं को लॉन्च करने वाला वह पहला और इकलौता ऑपरेटर है।
इससे पहले, कंपनी ने अपना True 5G नेटवर्क को कोच्चि और आंध्र प्रदेश के कुछ अन्य शहरों में भी रोलआउट किया।