Jio ने एक नए प्रीपेड रिचार्ज प्लान का ऐलान किया है। यह प्लान Swiggy One Lite के सब्सक्रिप्शन के साथ आता है। इस रिचार्ज प्लान को चुनने पर यूजर्स को स्विगी की फ्री फूड डिलिवरी का 3 महीने का सब्सक्रिप्शन और इंस्टामार्ट पर फ्री डिलिवरी की सुविधा दी जाएगी। साथ ही स्विगी से फूड ऑर्डर करने पर 30 फीसदी का अतिरिक्त डिस्काउंट भी दिया जाएगा। इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान पर रोजाना 2GB डेटा मिलता है, जो 3 महीनों के लिए वैलिड होगा।
बुधवार को जियो ने एक प्रेस रिलीज के जरिए इस नए फेस्टिव रिचार्ज का ऐलान किया। जियो ने कहा कि उसके ग्राहकों को स्विगी पर अडिशनल डिस्काउंट्स के साथ-साथ फ्री फूड और ग्रॉसरी की डिलिवरी मिलेगी। यह मुमकिन होगा Swiggy One Lite के सब्सक्रिप्शन के साथ।
कितने रुपये का रिचार्ज कराना होगा यूजर्स को
जियो प्रीपेड रिचार्ज के साथ Swiggy One Lite का सब्सक्रिप्शन पाने के लिए यूजर्स को 866 रुपये का प्रीपेड रिचार्ज कराना होगा। इस रिचार्ज पर रोजाना 2GB डेटा मिलता है। जो यूजर्स Jio वेलकम ऑफर से जुड़े हैं, उन्हें अनलिमिटेड 5जी डेटा दिया जाता है। साथ ही अनलिमिटेड लोकल वॉइस कॉल और एसएमएस की सुविधा मिलती है।
यह प्लान 84 दिनों के लिए वैलिड है और यूजर्स को बिना कोई एक्स्ट्रा पैसा दिए 3 महीने का Swiggy One Lite सब्सक्रिप्शन मिलता है। इसके अलावा अलग- अलग डिलिवरी पर भी डिस्काउंट की पेशकश की जाती है। कंपनी के अनुसार, त्योहारी सीजन में इस प्लान को रिचार्ज करने पर यूजर्स के MyJio अकाउंट में 50 रुपये का कैशबैक भी दिया जाएगा।
जियो के अन्य प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स की बात करें तो यूजर्स को डिज्नी प्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन फ्री दिया जा रहा है। Disney+ Hotstar के 84 दिनों की वैलिडिटी वाले रिचार्ज प्लान का प्राइस 758 रुपये है। इसमें यूजर्स को प्रति दिन 1.5 GB डेटा मिलेगा। Jio के वार्षिक प्रीपेड प्लान का प्राइस 3,178 रुपये है। इसमें प्रति दिन 2 GB का डेटा और एक वर्ष के लिए Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन मिलेगा।