अगर आप एक जियो यूजर्स हैं और 100 रुपये से कम कीमत में प्लान तलाश रहे हैं तो हम आपके लिए Jio का 91 रुपये में आने वाला प्रीपेड प्लान लेकर आए हैं। जी हां इस प्लान में डेली डाटा, अनिलिमिटेड कॉलिंग और एसएमएस जैसे लाभ के साथ-साथ मनोरंजन के फायदे भी मिलते हैं। इसके साथ ही हम आपको यह भी बता रहे हैं कि Jio के 91 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की तुलना में इसी बजट में Vodafone Idea और Airtel कैसे लाभ प्रदान करते हैं।
Jio का 91 रुपये वाला प्रीपेड प्लान: Jio के 91 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में रोजाना 100MB डाटा दिया जाता है। इसके अलावा 200MB अतिरिक्त डाटा भी दिया जाता है जिसके बाद कुल मिलाकर डाटा 3GB बैठता है। हाई स्पीड डाटा लिमिट पूरी होने के बाद इंटरनेट स्पीड 64 Kbps तक कम हो जाती है। वैधता की बात करें तो इस प्लान में 28 दिनों की वैधता मिलती है। वॉयस कॉलिंग की बात की जाए तो इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिलती है। SMS की बात की जाए तो जियो के इस प्लान में 50 एसएमएस मिलते हैं। अन्य फायदों की बात करें तो इस प्लान में Jio ऐप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।हालांकि ध्यान देने वाली बात यह है कि ये प्लान सिर्फ जियो फीचर फोन ग्राहकों के लिए ही है।
Vodafone Idea का 98 रुपये वाला प्रीपेड प्लान: Vodafone Idea के 98 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में कुल 200MB डाटा दिया जाता है। वैधता की बात करें तो इस प्लान में 15 दिनों की वैधता मिलती है। वॉयस कॉलिंग की बात की जाए तो इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिलती है। SMS की बात की जाए तो इस प्लान में कोई फ्री एसएमएस नहीं मिलता है।
Airtel का 99 रुपये वाला प्रीपेड प्लान: Airtel के 99 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में कुल 200MB डाटा दिया जाता है। वैधता की बात करें तो इस प्लान में 28 दिनों की वैधता मिलती है। वॉयस कॉलिंग की बात की जाए तो इस प्लान में 99 रुपये टॉकटाइम मिलता है। कॉलिंग के 2.5 पैसे प्रति सेकंड चार्ज लगता है। SMS की बात करें तो इस प्लान में एसएमएस के लिए 1.5 रुपये एसटीडी एसएमएस के लिए और 1 रुपये लोकल एसएमएस चार्ज लगता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें