अगर आप अपने घर पर साल भर की वैधता वाला ब्रॉडबैंड प्लान तलाश कर रहे हैं तो JioFiber के प्लान बेस्ट साबित हो सकते हैं। JioFiber अनलिमिटेड डाटा और कॉलिंग की सुविधा प्रदान करते हुए कई स्पीड के साथ ब्रॉडबैंड प्लान की पेशकश करता है। वहीं कुछ प्लान फ्री ओटीटी एक्सेस भी प्रदान करते हैं। आइए JioFiber के तीन ब्रॉडबैंड प्लान की खूबियों के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Jio Fiber का 4,788 रुपये वाला वार्षिक प्लान4,788 रुपये वाले Jio Fiber के इस प्लान में 30 Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड डाटा का लाभ मिलता है। यह प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का लाभ प्रदान करता है। हालांकि, ध्यान देने वाली बात यह है कि इस प्लान की कीमत पर जीएसटी अलग से होती है। वैधता की बात की जाए तो यह प्लान 360+30 दिनों तक यानी कि 360 दिनों तक चलता है।
Jio Fiber का 8,388 रुपये वाला वार्षिक प्लान8,388 रुपये वाले
Jio Fiber के इस प्लान में 100 Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड डाटा दिया जा जाता है। वॉयस कॉलिंग की बात की जाए तो यह प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग प्रदान करता है। हालांकि, ध्यान देने वाली बात यह है कि इस प्लान की कीमत पर जीएसटी अलग से होती है। वैधता की बात की जाए तो यह प्लान 360+30 दिनों तक यानी कि 360 दिनों तक चलता है।
Jio Fiber का 11,988 रुपये वाला वार्षिक प्लान11,988 रुपये वाले Jio Fiber के इस प्लान में 150 Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड डाटा प्रदान किया जाता है। वॉयस कॉलिंग के मामले में यह प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग प्रदान करता है। यह प्लान 360+30 दिनों तक यानी कि 360 दिनों की वैधता प्रदान करता है। अन्य फायदों की बात करें तो यह प्लान Disney+ Hotstar, ZEE5, Sun NXT, Hoichoi, Discovery+, ALTBalaji, Eros Now, Lionsgate Play और ShemarooMe का एक्सेस मिलता है।