अब तक जियो फाइबर प्रिव्यू ऑफर इस्तेमाल करने वाले Jio Fiber यूज़र्स को एक माइग्रेशन प्लान मिल रहा है जिसमें उन्हें तेज स्पीड से 50 जीबी डेटा मिलेगा। Jio Fiber Migration Plan 7 दिनों के लिए वैध है। इसका मतलब है कि सात दिन पूरे होने के बाद Jio Fiber Preview Offer इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों के पास पेड प्लान चुनने का विकल्प होगा या फिर वो इस ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क को अलविदा कह सकते हैं। गौर करने वाली बात है कि अभी कुछ दिन पहले ही Reliance Jio ने जियो फाइबर के नए ग्राहकों के लिए प्रिव्यू ऑफर को बंद करने का फैसला किया था।
जियो फाइबर माइग्रेशन प्लान के तहत, ग्राहकों को सात दिनों के लिए 100 एमबीपीएस की स्पीड से 50 जीबी डेटा मिलेगा। 50 जीबी डेटा इस्तेमाल हो जाने के बाद स्पीड 1 एमबीपीएस हो जाएगी। इसके अलावा माइग्रेशन प्लान के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है। यह जियो फाइबर प्रिव्यू ऑफर इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों के लिए है जिन्होंने इस ब्रॉडबैंड सेवा को व्यवसायिक तौर पर लॉन्च होने से पहले इस्तेमाल करना शुरू किया था।
यूज़र्स को अपनी तरफ से माइग्रेशन प्लान को एक्टिव नहीं करना होगा। बल्कि Jio की ओर से मैसेज भेजकर इसे एक्टिवेट किए जाने की जानकारी दी जा रही है।
Gadgets 360 स्वत्रंत तौर पर जियो फाइबर माइग्रेशन की पुष्टि करने में सफल रहा है।
Telecom Talk की रिपोर्ट के मुताबिक, जैसे ही यूज़र माइग्रेशन प्लान के दौरान रीचार्ज करता है उसके द्वारा चुना गया प्लान अपने आप एक्टिव हो जाता है।
याद रहे कि Reliance Jio ने सितंबर महीने में ऐलान किया था कि प्रिव्यू ऑफर इस्तेमाल कर रहे सभी मौज़ूदा सब्सक्राइबर्स को पेड प्लान पर माइग्रेट कर दिया जाएगा। इस टेलीकॉम कंपनी ने बीते महीने ही नए ग्राहकों के लिए प्रिव्यू ऑफर को खत्म करने का फैसला किया था।
Jio Fiber ग्राहकों के लिए
सबसे सस्ता प्लान 699 रुपये का है। ब्रॉन्ज़ प्लान में 100 एमबीपीएस की स्पीड से 150 जीबी डेटा मिलता है। टेलीकॉम कंपनी के पास 849 रुपये का सिल्वर प्लान, 1,299 रुपये का गोल्ड प्लान, 2,499 रुपये का डायमंड प्लान, 3,999 रुपये का प्लेटिनम प्लान और 8,499 रुपये का टाइटेनियम प्लान है।
बीते महीने जियो द्वारा
6 नए डेटा वाउचर्स लॉन्च करने की खबर आई थी। जियो वेबसाइट के मुताबिक, कुल 6 डेटा वाउचर्स को डेटा वाउचर्स सेक्शन में लाइव किया गया है। इन डेटा वाउचर्स को देखने के लिए जियो फाइबर के मौज़ूदा अकाउंट से लॉग इन करना होगा। 101 रुपये के रीचार्ज पर 20 जीबी डेटा दिया जाएगा और 4,001 रुपये में 2 टीबी डेटा उपलब्ध है। ग्राहकों के पास 251 रुपये, 501 रुपये, 1,001 रुपये और 2,001 रुपये वाले डेटा वाउचर्स भी उपलब्ध हैं।