Jio ने इस सेगमेंट में खत्‍म की BSNL की 20 साल पुरानी बादशाहत

मोबाइल सेगमेंट में जियो की ग्रोथ जारी है। कंपनी ने 20 लाख 19 हजार 362 कस्‍टमर बढ़ाए हैं। कंपनी के कुल सब्‍सक्राइबर 42 करोड़ 8 लाख हो गए हैं।

विज्ञापन
Press Trust of India, अपडेटेड: 19 जनवरी 2022 19:44 IST
ख़ास बातें
  • नवंबर के आखिर में देश में कुल वायरलैस यूजर 1,167.5 मिलियन थे
  • देश में फिक्स्ड लाइन कनेक्शन नवंबर में बढ़कर 23.55 मिलियन हो गए हैं
  • देश में ब्रॉडबैंड कस्‍टमर्स की संख्या नवंबर में बढ़कर 801.6 मिलियन हो गई

देश में फिक्स्ड लाइन कनेक्शन नवंबर में बढ़कर 23.55 मिलियन हो गए, जो अक्टूबर में 23.32 मिलियन थे।

देश में टेलिकॉम सब्‍सक्राइबर्स की संख्या नवंबर के आखिर में मामूली बढ़त के साथ 1,191.05 मिलियन हो गई है। रिलायंस जियो (Jio) और भारती एयरटेल (Airtel) ने ग्राहक बढ़ाए हैं। फिक्स्ड लाइन ब्रॉडबैंड कस्‍टमर के मामले में जियो ने बीएसएनएल (BSNL) को पछाड़ दिया है। 4.34 मिलियन कस्‍टमर्स के साथ जियो इस सेगमेंट को भी लीड कर रही है। गौरतलब है कि बीएसएनल 20 साल से इस सेगमेंट में दबदबा बनाए हुए थी। 

टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) की रिपोर्ट के अनुसार, नवंबर के आखिर में देश में कुल वायरलैस यूजर 1,167.5 मिलियन थे। इस महीने मोबाइल और फिक्स्ड लाइन कनेक्शन दोनों में बढ़ोतरी दर्ज की गई।

मोबाइल सेगमेंट में जियो की ग्रोथ जारी है। कंपनी ने 20 लाख 19 हजार 362 कस्‍टमर बढ़ाए हैं। कंपनी के कुल सब्‍सक्राइबर 42 करोड़ 8 लाख हो गए हैं। एयरटेल ने 13 लाख 18 हजार 251 नए मोबाइल ग्राहकों को जोड़ा है। वोडाफोन आइडिया  (VIL) लगातार अपने सब्‍सक्राइबर खो रही है। नवंबर में कंपनी ने 18 लाख 97 हजार 50 कस्‍टमर गंवा दिए। कंपनी के अब 26 करोड़ से ज्‍यादा ग्राहक है। दूसरी ओर, BSNL और MTNL नवंबर में भी कस्‍टमर जुटाने में नाकाम रहीं। बीएसएनएल ने 2 लाख 40 हजार 62 मोबाइल कस्‍टमर्स गंवा दिए, जबक‍ि एमटीएनएल को भी 4,318 कनेक्‍शंस का नुकसान झेलना पड़ा। 

देश में फिक्स्ड लाइन कनेक्शन नवंबर में बढ़कर 23.55 मिलियन हो गए, जो अक्टूबर में 23.32 मिलियन थे। जियो और एयरटेल इस रेस में सबसे आगे हैं। 

जियो ने 2 लाख 7 हजार 114, एयरटेल ने 1 लाख 30 हजार 902 और क्वाड्रंट (Quadrant) ने 8 हजार 287 नए फिक्स्ड लाइन ग्राहक जोड़े। वहीं, इस सेगमेंट में प्रमुख प्‍लेयर बीएसएनएल ने नवंबर में 77 हजार 434 ग्राहक गंवा दिए। इसके अलावा, VIL ने 38 हजार 83 फिक्स्ड लाइन ग्राहक, रिलायंस कम्युनिकेशंस 2373 कस्‍टमर, टाटा टेलीसर्विसेज ने 2019 कस्‍टमर और MTNL ने 1828 कस्‍टमर्स गंवा दिए। 
Advertisement

देश में ब्रॉडबैंड कस्‍टमर्स की संख्या नवंबर में बढ़कर 801.6 मिलियन हो गई। यह अक्टूबर में 798.95 मिलियन थी। जियो इस सेगमेंट में लीडर बना हुआ है। कंपनी का फिक्स्ड लाइन ब्रॉडबैंड कस्‍टमर बेस अक्टूबर में 41 लाख 6 हजार से बढ़कर 43 लाख 4 हजार हो गया। वहीं, बीएसएनएल का कस्‍टमर बेस 42 लाख पर पहुंच गया, जो 47 लाख से ज्‍यादा था। एयरटेल का कस्‍टमर बेस 40 से उपर बना हुआ है। 

 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: Jio, Airtel, BSNL, Trai data, TRAI, MTNL
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. OnePlus Nord CE5, Honor 200 5G और iQOO Z10 5G जैसे 25 हजार रुपये वाले फोन Amazon सेल में हुए सस्ते
#ताज़ा ख़बरें
  1. Amazon Great Freedom Festival Sale: JBL, Sony और कई ब्रांड्स के हेडफोन पर भारी डिस्काउंट
  2. WhatsApp पर बार-बार स्टोरेज भरने से हैं परेशान तो ये तरकीब देगी छुटकारा
  3. WhatsApp पर चैट कैसे करें लॉक, कोई नहीं पढ़ पाएगा आपके निजी मैसेज
  4. OnePlus Nord CE5, Honor 200 5G और iQOO Z10 5G जैसे 25 हजार रुपये वाले फोन Amazon सेल में हुए सस्ते
  5. कॉकरोच की कमर पर AI वाला बैग लगाकर इस देश ने बनाया जासूस, सेना की करेंगे मदद
  6. Amazon Great Freedom Festival Sale: Hitachi, Carrier, Daikin और कई ब्रांड्स के एयर कंडीशनर पर भारी डिस्काउंट
  7. Amazon की फ्रीडम फेस्टिवल सेल में Samsung, LG और कई ब्रांड्स के रेफ्रीजरेटर्स पर 55 प्रतिशत तक डिस्काउंट
  8. Upcoming Smartphones in India 2025: Google Pixel 10 सीरीज से लेकर Lava Agni 4 तक, ये हैं अपकमिंग स्मार्टफोन
  9. AI से कौन सी नौकरी जाएगी? Microsoft की रिपोर्ट से बड़ा खुलासा!
  10. आपका फोन ही बन जाएगा TV का रिमोट, बस इन स्टेप्स को करें फॉलो
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.