Jio के ज्यादा प्रीपेड रीचार्ज प्लान्स अपनी प्रतिद्वंदी टेलीकॉम कंपनियों के रीचार्ज प्लान्स के मुकाबले बेहतर साबित होते हैं। कई प्लान के बेनेफिट्स शानदार होते हैं, तो कई बार प्लान की वैलिडिटी ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करती है। जियो के ज्यादातर प्लान्स कई मायनों में दूसरी कंपनियों के प्लान के मुकाबले दो कदम आगे ही रहते हैं। आज हम आपको ऐसे ही एक प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं। जियो के इस प्लान में आपको रोज़ाना 2GB डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग जैसे बेनेफिट्स मिलते हैं। खास बात यह है कि इस प्लान की कीमत 450 रुपये से भी कम है। यदि आप सोच रहे हैं कि इतनी कम कीमत में डेली 2 जीबी डेटा देने वाले इस रीचार्ज प्लान की वैधता केवल 28 दिन तक ही सीमित होगी। लेकिन ऐसा नहीं है... इस प्लान में आपको 28 + 28 दिन यानी कि पूरे 56 दिन की वैधता प्राप्त होती है। आइए जानते हैं जियो के इस जबरदस्त रीचार्ज प्लान के बारे में।
Jio के यह शानदार प्रीपेड रीचार्ज
प्लान की कीमत महज 444 रुपये है। 444 रुपये के जियो रीचार्ज प्लान में आपको 56 दिन तक की वैधता प्राप्त होती है, जिसका मतलब है कि इस रीचार्ज प्लान को प्राप्त करने के बाद आप पूरे 56 दिन तक रोज़ाना 2GB डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं। यानी कि कुल मिलाकर 444 रुपये के इस रीचार्ज प्लान में आपको 112GB डेटा मुहैया कराया जाता है। कंपनी का कहना है डेली 2 जीबी डेटा कोटा खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड घटकर 64 Kbps हो जाएगी।
डेटा बेनेफिट के अलावा, इस रीचार्ज प्लान में आपको अनलिमिडेट वॉयस कॉलिंग बेनेफिट भी प्राप्त होगा, जिसके तहत आप किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग का मज़ा ले सकते हैं। साथ ही रोज़ाना 100 SMS भी आप निशुल्क किसी भी नेटवर्क पर भेज सकते हैं।
इसके अलावा इस प्लान में यूज़र्स को Jio Apps का कॉम्पलिमेंट्री सब्सक्रिप्शन भी फ्री मिलता है।
Jio से विपरित दूसरी कंपनियों के 56 दिन की वैधता के साथ 2 जीबी डेटा प्लान्स की बात करें, तो Airtel के इस रीचार्ज
प्लान की कीमत 449 रुपये है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।