Reliance Jio और Airtel से मुकाबले के लिए Idea Cellular ने एक नया रीचार्ज प्लान लॉन्च किया है। याद करा दें कि Vodafone और आइडिया का मर्जर हो चुका है। आइडिया ने 149 रुपये का नया प्रीपेड प्लान पेश किया है, यह प्लान डेटा, वॉयस कॉलिंग और एसएमएस की सुविधा के साथ आता है। कंपनी का यह कॉम्बो पैक 28 दिनों की वैधता के साथ आता है। कुछ दिनों पहले आइडिया-वोडाफोन ने चुनिंदा सर्किल के लिए 6 कॉम्बो पैक लॉन्च किए हैं। यह प्लान टॉकटाइम, डेटा और अन्य सुविधाओं से लैस हैं, इन पैक्स की वैधता 28 दिनों से 84 दिनों के बीच है।
28 दिन की वैधता वाला Idea का 149 रुपये प्रीपेड प्लान 33 जीबी डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस के साथ आता है।
Telecom Talk की रिपोर्ट के मुताबिक, एक दिन में 250 मिनट और एक सप्ताह में 1000 मिनट ही दिए जाएंगे। Idea का यह पैक कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना यूजर्स के लिए है। Idea 149 रुपये वाले प्लान के टक्कर में Airtel और Jio के पास भी इसी दाम में रीचार्ज प्लान मौजूद हैं।
Reliance Jio के 149 रुपये वाले प्लान में प्रतिदिन 1.5 जीबी 4जी डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, प्रतिदिन 100 एसएमएस मिलते हैं। प्लान की वैधता 28 दिन की है, इसका मतलब कुल मिलाकर आपको 42 जीबी डेटा मिलेगा जो आइडिया के 33 जीबी डेटा से अधिक है। इसके अलावा आइडिया प्लान में कॉलिंग की सीमा निर्धारित है लेकिन रिलायंस जियो में ऐसा नहीं है। अब बात Airtel रीचार्ज प्लान की। एयरटेल प्रतिदिन 1 जीबी डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल, प्रतिदिन 100 एसएमएस की सुविधा देता है। यह प्लान भी 28 दिनों की वैधता के साथ आता है। इसका मतलब यह हुआ कि आपको कुल मिलाकर 28 जीबी डेटा मिलेगा। एयरटेल और आइडिया के बीच के प्राइस वार में Idea ज्यादा डेटा ऑफर करता है।