रिलायंस जियो प्राइम प्लान को चुनौती देने के मकसद से आइडिया ने दो नए पोस्टपेड प्लान लॉन्च किए हैं। इन प्लान में ग्राहकों को पहले की तुलना में ज़्यादा इंटरनेट डेटा मिलेगा। इन प्लान के साथ मिलने वाले डेटा के अलावाआइडिया नए 499 और 999 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान में अतिरिक्त 3 जीबी 3जी/4जी डेटा दे रही है।
आइडिया के नए अल्टीमेट 999 पोस्टपेड प्लान की कीमत 999 रुपये है और यह 4जी स्मार्टफोन यूज़र के लिए 8 जीबी डेटा के साथ आता है। वहीं, 3जी/2जी हैंडसेट इस्तेमाल करने वाले ग्राहक 5 जीबी डेटा पाएंगे। इसके साथ टेलीकॉम कंपनी ग्राहक को एक्वीजेशन ऑफर के तहत 1 जीबी मुफ्त डेटा दे रही है। इसके अलावा अल्टीमेट 999 प्लान वाले ग्राहक नए 4जी हैंडसेट में अपग्रेड करते हैं तो उन्हें कंपनी के ओर से 31 दिसंबर 2017 तक हर महीने अतिरिक्त 3 जीबी डेटा दिया जाएगा। इसका मतलब है कि ग्राहक के पास हर महीने इस्तेमाल करने के लिए 12 जीबी डेटा होगा।
इसी तरह से अल्टीमेट 499 प्लान में 4जी स्मार्टफोन यूज़र को 3 जीबी डेटा मिलेगा। 2जी/3जी यूज़र को 1 जीबी अतिरिक्त डेटा मिलेगा। और एक्वीजेशन ऑफर के तहत 1 जीबी अतिरिक्त डेटा मिलेगा। इसके अलावा इस पोस्टपेड प्लान के साथ 4जी स्मार्टफोन में अपग्रेड करने वाले ग्राहकों को 3 जीबी डेटा 31 दिसंबर 2017 तक मुफ्त मिलेगा, यानी हर महीने खर्चने के लिए कुछ 7 जीबी डेटा होगा।
अल्टीमेट 999 और अल्टीमेट 499 प्लान के साथ आइडिया ग्राहकों को असीमित लोकल और एसटीडी वॉयस कॉल की सुविधा दे रही है। इसके अलावा रोमिंग चार्ज नहीं होगा। 3,000 लोकल और एसटीडी एसएमएस मुफ्त होंगे और आइडिया के मूवी-म्यूज़िक ऐप का सब्सक्रिप्शन भी दिया जाएगा। वहीं, 999 रुपये का प्लान चुनने वाले ग्राहक रोमिंग में भी मुफ्त वॉयस कॉल की सुविधा पाएंगे।
गौर करने वाली बात है कि एयरटेल, वोडाफोन, बीएसएनएल ने भी अपने प्रीपेड और पोस्टपेड ग्राहकों के लिए ऐसे ही ऑफर पेश किए हैं।
आइडिया ने भी एक प्रीपेड प्लान पेश किया था जिसमें ग्राहकों को हर दिन 500 एमबी डेटा दिया जाता है।