Vodafone Idea और Airtel के बाद Reliance Jio ने अपने नए प्रीपेड रीचार्ज प्लान से पर्दा उठा दिया है। नए जियो प्रीपेड प्लान 39 प्रतिशत तक महंगे हैं और ये नए Jio प्लान 6 दिसंबर से लागू होंगे। जियो के नए प्लान 129 रुपये से शुरू होकर 2,199 रुपये तक जाते हैं। याद रहे कि एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के नए प्लान 3 दिसंबर से लागू हो गए हैं।
वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea), एयरटेल (Airtel) और रिलायंस जियो (Jio) के ये प्लान एक-दूसरे को टक्कर देगें तो आइए आपको बताते हैं इन नए प्रीपेड प्लान के साथ मिलने वाले फायदों के बारे में...
Jio Rs. 199 plan बनाम Airtel Rs. 148 plan बनाम Vodafone Idea Rs. 149 plan
199 रुपये वाले जियो प्रीपेड रीचार्ज प्लान की वैधता 28 दिनों की है और यह प्लान प्रतिदिन 1.5 जीबी डेटा, हर रोज 100 एसएमएस और अनलिमिटेड वॉयस कॉल (एफयूपी के साथ ऑफ-नेट कॉल के लिए 1,000 मिनट्स) मिलते हैं। एयरटेल के 148 रुपये वाले प्लान की वैधता भी 28 दिनों की है, यह अनलिमिटेड कॉलिंग (एफयूपी के साथ ऑफ-नेट कॉल के लिए 1,000 मिनट्स), 2 जीबी डेटा और प्रतिदिन 300 एसएमएस के साथ आता है। वहीं, वोडाफोन आइडिया के 149 रुपये वाले प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल (एफयूपी (FUP) के साथ ऑफ-नेट कॉल के लिए 1000 मिनट), 2 जीबी डेटा और 300 एसएमएस मिलते हैं। इस प्लान की भी वैधता 28 दिनों की है।
यह भी पढ़ें-
Jio New Plan 2019: जियो के प्लान 39 प्रतिशत तक महंगे, जानें नए प्लान से जुड़ी डिटेल Jio Rs. 249 plan बनाम Airtel Rs. 248 plan बनाम Vodafone Idea Rs. 249 plan
249 रुपये वाले जियो प्लान की भी वैधता 28 दिनों की है, इस प्लान के साथ यूज़र को प्रतिदिन 100 एसएमएस, अनलिमिटेड कॉलिंग (एफयूपी (FUP) के साथ ऑफ-नेट कॉल के लिए 1000 मिनट), 2 जीबी प्रतिदिन डेटा मिलता है। एयरटेल के 248 रुपये वाले प्लान के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग (एफयूपी (FUP) के साथ ऑफ-नेट कॉल के लिए 1000 मिनट्स), 100 एसएमएस प्रतिदिन और हर रोज 1.5 जीबी डेटा मिलता है।
यह भी पढ़ें-
Jio के नए और पुराने प्लान एक-दूसरे से कितने अलग? जानेंवोडाफोन आइडिया के 249 रुपये वाले प्लान के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉल (एफयूपी (FUP) के साथ ऑफ-नेट कॉल के लिए 1000 मिनट), प्रतिदिन 1.5 जीबी डेटा, 100 एसएमएस प्रतिदिन मिलते हैं। इन प्लान की बात करें तो जियो हर दिन यूज़र को अधिक डेटा प्रदान करेगा।
Jio Rs. 349 plan vs Airtel Rs. 298 plan vs Vodafone Idea Rs. 299 plan
349 रुपये वाले जियो प्लान की भी वैधता 28 दिनों की है, इस प्लान के साथ 3 जीबी डेटा प्रतिदिन, अनलिमिटेड कॉलिंग (एफयूपी (FUP) के साथ ऑफ-नेट कॉल के लिए 1000 मिनट्स) और हर रोज 100 एसएमएस दिए जाते हैं। एयरटेल के 298 रुपये वाले प्लान में यूज़र को 28 दिनों की वैधता के साथ 2 जीबी प्रतिदिन, अनलिमिटेड कॉलिंग (एफयूपी (FUP) के साथ ऑफ-नेट कॉल के लिए 1000 मिनट्स) और 100 एसएमएस प्रतिदिन की सुविधा मिलती है।
वोडाफोन आइडिया के 299 रुपये वाले प्लान के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉल (एफयूपी (FUP) के साथ ऑफ-नेट कॉल के लिए 1000 मिनट), प्रतिदिन 2 जीबी डेटा और हर रोज 100 एसएमएस दिए जाते हैं, इस प्लान की भी वैधता 28 दिनों की है। तीनों कंपनियों के इन प्लान को देखा जाए तो जियो प्रतिदिन ज्यादा डेटा प्रदान करेगा।
Jio Rs. 599 plan vs Airtel Rs. 598 plan vs Vodafone Idea Rs. 599 plan
599 रुपये वाले जियो प्लान की वैधता 84 दिनों की है, इस प्लान के साथ प्रतिदिन 100 एसएमएस, हर रोज 2 जीबी डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल (एफयूपी (FUP) के साथ ऑफ-नेट कॉल के लिए 3000 मिनट्स) की सुविधा मिलेगी। एयरटेल के 598 रुपये वाले प्लान की बात करें तो यूज़र को 84 दिनों की वैधता के अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग (एफयूपी (FUP) के साथ ऑफ-नेट कॉल के लिए 3000 मिनट्स), प्रतिदिन 1.5 जीबी डेटा और 100 एसएमएस प्रतिदिन की सुविधा मिलती है।
वोडाफोन आइडिया के 599 रुपये वाले प्लान की भी वैधता 84 दिनों की है, यह प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉल (एफयूपी (FUP) के साथ ऑफ-नेट कॉल के लिए 1000 मिनट ), 100 एसएमएस प्रतिदिन और हर दिन 1.5 जीबी डेटा की सुविधा से लैस है।
Jio Rs. 1,299 plan vs Airtel Rs. 1,498 plan vs Vodafone Idea Rs. 1,499 plan
1,299 रुपये वाले जियो प्लान की वैधता 365 दिनों की है, इस प्लान के साथ कुल 24 जीबी डेटा, हर दिन 100 एसएमएस और अनलिमिटेड वॉयस कॉल (एफयूपी (FUP) के साथ ऑफ-नेट कॉल के लिए 12000 मिनट्स) की सुविधा मिलती है। 1,498 रुपये वाले प्लान की वैधता 365 दिनों की है, यूज़र को इस प्लान के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग (ऑफ-नेट कॉल के लिए एफयीपू लिमिट के साथ), 3600 एसएमएस और 24 जीबी डेटा मिलता है।
वोडाफोन आइडिया के 1,499 रुपये वाले प्लान के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉल (एफयूपी (FUP) के साथ ऑफ-नेट कॉल के लिए 12000 मिनट ), 3600 एसएमएस और 24 जीबी डेटा दिया जाता है। इस प्लान की भी वैधता भी 365 दिनों की है।
Jio Rs. 2,199 plan vs Airtel Rs. 2,398 plan vs Vodafone Idea Rs. 2,399 plan
2199 रुपये वाले जियो प्लान की वैधता 365 दिनों की है, इस प्लान के साथ प्रतिदिन 1.5 जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग (एफयूपी (FUP) के साथ ऑफ-नेट कॉल के लिए 12000 मिनट्स) और हर रोज 100 एसएमएस मिलेंगे। एयरटेल के 365 दिनों की वैधता वाले इस प्लान के साथ यूज़र को अनलिमिटेड कॉलिंग (ऑफ-नेट कॉल के लिए एफयीपू लिमिट के साथ), हर रोज 100 एसएमएस और 1.5 जीबी प्रतिदिन डेटा दिया जाता है।
वोडाफोन आइडिया के 2,399 रुपये वाला प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉल (एफयूपी (FUP) के साथ ऑफ-नेट कॉल के लिए 12000 मिनट्स), 1.5 जीबी डेटा प्रतिदिन और हर रोज 100 एसएमएस की सुविधा से लैस है, इस प्लान की भी वैधता 365 दिनों की है।