अगर आप अपने लिए कोई फोन के लिए नया रिचार्ज प्लान करने के बारे में सोच रहे हैं और आपको कम कीमत में महीने भर की वैधता वाला प्लान चाहिए तो सरकार के स्वामित्व वाली टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) अपने यूजर्स के लिए किफायती प्लान की पेशकश करती है। BSNL महज 19 रुपये की कीमत में 30 दिनों की वैधता वाला प्लान देती है। आइए कंपनी के 300 रुपये के अंदर आने वाले प्रीपेड प्लान में किस प्रकार के फायदे मिलते हैं।
BSNL का 19 रुपये वाला प्लान
BSNL के 19 रुपये वाले प्लान को आप सिम को एक्टिव रखने के लिए रिचार्ज कर सकते हैं। वैधता की बात की जाए तो इस प्लान में 30 दिनों की वैधता मिलती है। वॉयस कॉलिंग की बात की जाए तो इस प्लान में 20पैसे प्रति सेकेंड कॉल चार्ज लगता है। ग्राहकों के लिए ध्यान देने वाली बात यह है कि इस प्लान में किसी प्रकार का डाटा या एसएमएस बेनिफिट नहीं मिलता है।
BSNL का 75 रुपये वाला प्लान
BSNL के 75 रुपये वाले प्लान में कुल 2GB डाटा मिलता है। वॉयस कॉलिंग की बात की जाए तो इस प्लान में लॉकल और एसटीडी के लिए 200 मिनट मिलते हैं।ध्यान देने वाली बात यह है कि इस प्लान में एसएमएस बेनिफिट नहीं मिलता है। अन्य फायदों के तौर पर इस प्लान में पर्सनलाइज्ड रिंगटॉन फ्री मिलती है।
BSNL का 147 रुपये वाला प्लान
BSNL के 147 रुपये वाले प्लान में कुल 10GB डाटा मिलता है। वॉयस कॉलिंग की बात की जाए तो इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिलती है। अन्य फायदों के तौर पर इस प्लान में BSNL ट्यून्स फ्री मिलती है। वैधता की बात की जाए तो इस प्लान में 30 दिनों की वैधता मिलती है।
BSNL का 247 रुपये वाला प्लान
BSNL के 247 रुपये वाले प्लान में कुल 50GB डाटा मिलता है, वहीं हाई स्पीड डाटा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड 80kbps तक कम हो जाती है। वॉयस कॉलिंग की बात की जाए तो इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिलती है। एसएमएस की बात करें तो इस प्लान में रोजाना 100 एसएमएस मिलते हैं। अन्य फायदों के तौर पर इस प्लान में EROS Now का सब्सक्रिप्शन, BSNL ट्यून्स फ्री और अकाउंट बैलेंस में 10 रुपये टॉकटाइम मिलता है। वैधता की बात की जाए तो इस प्लान में 30 दिनों की वैधता मिलती है।
BSNL का 299 रुपये वाला प्लान
BSNL के 299 रुपये वाले प्लान में रोजाना 3GB डाटा मिलता है, वहीं हाई स्पीड डाटा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड 80kbps तक कम हो जाती है। वॉयस कॉलिंग की बात की जाए तो इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिलती है। एसएमएस की बात करें तो इस प्लान में रोजाना 100 एसएमएस मिलते हैं। वैधता की बात की जाए तो इस प्लान में 30 दिनों की वैधता मिलती है।