39 रुपये में असीमित कॉल देने वाले ऑफर के बाद अब सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने प्रीपेड ग्राहकों के लिए नया प्लान उतारा है। Jio से टक्कर लेते हुए BSNL ने 118 रुपये वाला रीचार्ज पैक उतारा है, जो असीमित वॉयस कॉल और डेटा का लाभ 28 दिन की वैधता के साथ देगा। टेलीकॉमटॉक के मुताबिक, नया पैक यूज़र को 1 जीबी डेटा, असीमित वॉयस कॉल का लाभ लेकर आया है। यह प्लान Jio के 98 रुपये वाले रीचार्ज पैक से मुकाबला करता है।
98 रुपये में जियो 2 जीबी डेटा और 300 एसएमएस का लाभ 28 दिन की वैधता के साथ दे रही है। जियो में यूज़र को मायजियो ऐप की सुविधा भी मिलती है। दूसरी तरफ BSNL पीआरबीटी ट्यून का लाभ इस पैक में देगी। रीचार्ज होने के बाद यह अपने आप यूज़र के लिए एक्टीवेट हो जाएगी। बीएसएनएल इसके लिए अन्य चार्जेस नहीं लेगी।
118 रुपये वाले पैक की बात करें तो यह चेन्नै, तमिलनाडु, कोलकाता के अलावा कई अन्य सर्कल में लागू किया गया है। यह पैक रोमिंग नेटवर्क समेत वॉयस कॉल की सुविधा देगा। यह सेवा मुंबई और दिल्ली में नहीं मिलेगी। 1 जीबी डेटा इस्तेमाल के बाद यूज़र से डेटा के लिए स्टैंडर्ड चार्ज लगेगा।
Jio के 98 रुपये वाले पैक का मुकाबला करने के लिए एयरटेल और आइडिया भी समान कीमत में प्लान उतार चुकी हैं। एयरटेल ने 93 रुपये वाला प्लान अपग्रेड किया था, जो यूज़र को 28 दिन तक 1 जीबी डेटा देता है। वहीं, आइडिया का 109 रुपये वाला प्लान इस सूची में है, जो 1 जीबी डेटा के साथ अन्य लाभ यूज़र को मुहैया करवाता है। वॉयस कॉल 250 मिनट प्रतिदिन पर सीमित है व 1,000 मिनट प्रति सप्ताह के हिसाब से वॉयस सेवा का लाभ लिया जा सकता है। प्लान के अलावा यूज़र से 1 पैसा प्रति सेकंड कॉल चार्ज लिया जाता है।