BSNL भारत संचार निगम लिमिटेड कंपनी कम दाम में अपने ग्राहकों के लिए ढ़ेरों रीचार्ज प्लान लेकर आती है। ऐसे ही एक सस्ते रीचार्ज प्लान की जानकारी आज हम आपको देने जा रहे हैं। बीएसएनएल के विपरित अन्य प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियां जैसे Airtel अपने ग्राहकों को जहां 79 रुपये के रीचार्ज में 28 दिन की वैलिडिटी के साथ 200MB डाटा और कॉलिंग बेनेफिट्स प्रदान करती है, वहीं बीएसएनएल कंपनी का यह रीचार्ज प्लान 79 रुपये से भी कम में 28 नहीं बल्कि पूरे 50 दिन तक की वैलिडिटी प्रदान करती है, जो कि अपने आप में ही इस प्लान की सबसे बड़ी खासियत है।
BSNL के इस रीचार्ज प्लान की
कीमत महज 75 रुपये है। 75 रुपये में कंपनी ग्राहकों को 50 दिन की वैलिडिटी के हिसाब से बेनेफिट्स प्रदान करती है। वहीं, जब आप इस प्लान के तहत मिलने वाले बेनेफिट के बारे में सुनेंगे, तो यकिनन आपके होश उड़ जाएंगे।
आपको बता दें, बीएसएनएल कंपनी अपने इस 75 रुपये के रीचार्ज प्लान में आपको 50 दिन की वैधता के साथ 2GB डाटा एक्सेस प्रदान करती है। जिसका मतलब यह है कि आप इस 2 जीबी डाटा का इस्तेमाल 50 दिन तक कभी भी कर सकते हैं। वहीं, दूसरी ओर Airtel कंपनी 79 रुपये के रीचार्ज में केवल 200MB डाटा ही प्रदान करती है।
डाटा के अलावा, इस पैक में ग्राहकों को वॉयस कॉलिंग के लिए 100 फ्री मिनिट्स मिलते हैं, जिसका फायदा वह किसी भी नेटवर्क पर उठा सकते हैं। इसमें लोकल व नेशनल कॉल शामिल है। 100 मिनट खत्म होने के बाद ग्राहकों को 30 पैसा प्रति मिनिट शुल्क लिया जाता है। इस प्लान में ग्राहकों को 5 दिन के लिए डिफॉल्ट PRBT (कॉलर ट्यून) भी फ्री मिलेगी।