Airtel, Jio और Vi जैसी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियां अपने कम कीमत वाले रीचार्ज पैक में न केवल बेनेफिट्स में कंजूसी करती हैं बल्कि वैलिडिटी के नाम भी ग्राहकों को कुछ खास नहीं देती हैं। कम कीमत वाले रीचार्ज प्लान की वैलिडिटी या तो EXISTING PLAN पर निर्भर करती है या फिर सीधे 28 दिन तक की वैधता मिलती है। दरअसल, सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL के प्लान्स की लिस्ट पर नज़र डाले, तो यकिनन प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों के प्लान फीके ही लगते हैं। आज हम आपको बीएसएनएल के एक ऐसे किफायती प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी कीमत 40 रुपये से भी कम की है। लेकिन इस प्लान में आपको 15 दिन तक की वैलिडिटी के साथ टेलीकॉम बेनेफिट्स प्रदान किए जाते हैं।
BSNL के इस रीचार्ज
प्लान की कीमत महज 36 रुपये है। प्लान के तहत मिलने वाले बेनेफिट्स की बात करें, तो इसमें ग्राहकों को 36 रुपये का टॉक-टाइम मिलता है। कॉलिंग के लिए इस प्लान में बीएसएनएल टू बीएसएनएल 250 मिनिट्स कॉल फ्री मिलते हैं। लेकिन दूसरे टेलीकॉम नेटवर्क पर कॉल करने के लिए आपको अतिरिक्त शुल्क देना होगा। ये शुल्क 1 पैसा प्रति सेकेंड है।
इस किफायती प्लान में ग्राहकों को डाटा बेनेफिट भी मिलता है, जिसके तहत यूज़र्स प्रतिदिन 200MB डाटा का इस्तेमाल कर सकते हैं। जिसका मतलब है कि यूज़र्स को इस प्लान में पूरे 15 दिन तक 200एमबी डाटा एक्सेस प्रदान किया जाएगा।
केवल इतना ही नहीं जहां अन्य टेलीकॉम कंपनियां 100 रुपये से कम की कीमत में फ्री SMS बेनेफिट तक नहीं देती है। लेकिन बीएसएनएल कंपनी 36 रुपये के रीचार्ज में आपको फ्री तो नहीं लेकिन 5 पैसे प्रति SMS प्रदान करती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।