वैलिडिटी के मामले में सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL जितने विकल्प अपने ग्राहकों को देती है, उतने शायद ही किसी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी के प्लान में मिलते हैं। कई ग्राहकों को लॉन्ग-टर्म वैलिडिटी वाले प्लान की तलाश रहती है। अगर आप बीएसएनएल ग्राहक हो और किसी ऐसे रीचार्ज प्लान की तलाश कर रहे थे जिसमें आपको कम कीमत में लंबी वैलिडिटी और बेनेफिट्स मिलें। तो आपके लिए ऐसे ही एक रीचार्ज प्लान की जानकारी हम यहां दे रहे हैं। इस प्लान में आपको 300 रुपये से भी कम की कीमत में 150 दिन तक की वैलिडिटी मिलती है। आइए जानते हैं प्लान की कीमत और बेनेफिट्स के बारे में-
BSNL के इस
प्लान की कीमत 299 रुपये है, जिसमें आपको पूरे 150 दिन की वैलिडिटी प्राप्त होती है। 150 दिन की वैलिडिटी के साथ आपको इस 299 रुपये के प्लान में कई सारे काम के बेनेफिट्स मिलने वाले हैं।
इस प्लान में आपको कॉलिंग के लिए 1000 मिनट फ्री मिलते है। 1000 मिनट खत्म होने के बाद आपको 45 पैसा प्रति मिनट शुल्क लिया जाता है। कॉलिंग के अलावा, प्लान में डेटा बेनेफिट भी शामिल है जिसमें आपको कुल 15 जीबी डेटा मिलता है। इस 15 जीबी डाटा को आप 150 दिनों में कभी भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
इन सब के अलावा एक और खास बेनेफिट इस प्लान का हिस्सा है वो है एसएमएस। जी हां.. इस प्लान के तहत ग्राहकों को पूरे 500 फ्री एसएमएस भेजने की सुविधा मिलेगी। आजकल ज्यादार टेलीकॉम कंपनियों ने अपने सस्ते प्रीपेड रीचार्ज प्लान में SMS बेनेफिट्स को बंद कर दिया है।
यह प्लान एक्स्ट्रा डाटा बेनेफिट वाला प्लान की तलाश कर रहे ग्राहकों के लिए फायदेमंद होगा, जिसमें वह 15 जीबी डाटा का इस्तेमाल लम्बे समय तक के लिए कर सकते हैं।