Bharat Sanchar Nigam Limited (BSNL) ने अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए 1,399 रुपये और 1,001 रुपये के प्रीपेड रीचार्ज प्लान लॉन्च किए हैं। दोनों नए प्रीपेड प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉल, एसएमएस मैसेज और डेटा की सुविधा के साथ आते हैं। गौर करने वाली बात है कि बीएसएनएल ने अपने 1,399 रुपये और 1,001 रुपये वाले प्रीपेड प्लान को चुनिंदा सर्कल में 22 अक्टूबर तक के लिए उपलब्ध कराया है। अभी कुछ दिन पहले ही बीएसएनएल ने 498 रुपये का रीचार्ज प्लान के साथ 'स्टार' लॉयलिटी प्रोग्राम को पेश किया था।
बीएसएनएल तेलंगााना की वेबसाइट के मुताबिक, 1,399 रुपये वाले रीचार्ज प्लान में हर दिन इस्तेमाल के लिए 1.5 जीबी डेटा, प्रतिदिन 50 एसएमएस और अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा मिलती है। इस प्लान की वैधता 270 दिनों की है। 1,001 रुपये वाले बीएसएनएल प्रीपेड रीचार्ज प्लान की भी वैधता 270 दिनों की है। लेकिन इस प्लान में अनलिमिटेड कॉल के साथ 9 जीबी डेटा और 270 एसएमएस मिलता है।
बीएसएनएल के दोनों प्रीपेड रीचार्ज प्लान अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग वॉयस कॉल की सुविधा के साथ आते हैं। मुंबई और नई दिल्ली को छोड़कर।
आधिकारिक लिस्टिंग में बताया गया है कि 1,399 रुपये और 1,001 रुपये वाले प्रीपेड रीचार्ज प्लान 22 अक्टूबर तक उपलब्ध होंगे।
टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट के मुताबिक, नए प्लान आंध्र प्रदेश और तेलंगाना सर्कल में बीएसएनएल सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध हैं। हालांकि, गैजेट्स 360 इन प्लान की पुष्टि सिर्फ बीएसएनएल तेलंगाना साइट पर कर पाया।
इस हफ्ते ही बीएसएनएल ने 498 रुपये का प्रीपेड रीचार्ज प्लान को आंध्र प्रदेश और तेलंगाना सर्कल में उतारा था। नया प्रीपेड रीचार्ज प्लान अपने साथ स्टार मेंबरशिप लॉयलिटी प्रोग्राम को लाया है जिसकी मदद से भविष्य के रीचार्ज में डिस्काउंट मिलेगा।