सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) की जल्द 5G नेटवर्क लॉन्च करने की योजना है। इससे पहले BSNL ने अपने 4G और 5G SIM कार्ड्स की होम डिलीवरी की सर्विस शुरू की है। कंपनी के सब्सक्राइबर्स इसके लिए नए SIM कार्ड के लिए ऑनलाइन के जरिए ऑर्डर कर सकते हैं।
इस सर्विस के जरिए
BSNL का टारगेट Bharti Airtel जैसी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों को टक्कर देना है। इससे पहले भारती एयरटेल ने SIM कार्ड की जल्द डिलीवरी की सर्विस शुरू की थी। इसके लिए कंपनी ने Blinkit के साथ टाई-अप किया है। BSNL का SIM ऑनलाइन बुक करने के लिए कस्टमर्स को कंपनी की ऑफिशियल पार्टनर वेबसाइटः https://prune.co.in/ पर विजिट करना होगा। यह बुकिंग पूरी होने पर कंपनी का SIM सिर्फ 90 मिनटों के अंदर कस्टमर्स के पास पहुंचा दिया जाएगा।
हाल ही में BSNL को 700 MHz और 3,300 MHz जैसे प्रीमियम बैंड्स में स्पेक्ट्रम मिला था, जो 5G के लिए महत्वपूर्ण है। Reliance Jio और भारती एयरटेल जैसी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों का 5G नेटवर्क देश के बड़े हिस्से में मौजूद है। इन कंपनियों का मुकाबला करने के लिए BSNL को जल्द 5G सर्विस लॉन्च करने की जरूरत है। टेलीकॉम मिनिस्टर Jyotiraditya Scindia ने बताया था कि पिछले छह से सात महीनों में BSNL ने 55 लाख नए सब्सक्राइबर्स को जोड़ा है। उन्होंने कहा था कि कंपनी को प्रॉफिट में वापस लाने और इसके सब्सक्राइबर्स की संख्या बढ़ाने के लिए कोशिशें की जा रही हैं।
पिछले वर्ष जून से लेकर इस वर्ष फरवरी तक पहली बार
कंपनी के लगभग 8.55 करोड़ सब्सक्राइबर्स से बढ़कर लगभग 9.1 करोड़ सब्सक्राइबर्स हो गए हैं। कंपनी ने अपने रेवेन्यू को बढ़ाने के साथ ही कॉस्ट को घटाया है। BSNL ने अपनी सर्विसेज को बेहतर बनाने की भी तैयारी की है। इसके लिए कंपनी ने अप्रैल को 'कस्टमर सर्विस मंथ' के तौर पर निर्धारित किया था। इसमें पूरे देश में कंपनी की सर्विसेज का इस्तेमाल करने वाले कस्टमर्स से फीडबैक लेकर उनके एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाने की कोशिश की जाएगी। कंपनी के 4G नेटवर्क को जून से 5G पर अपग्रेड करने की योजना है। कंपनी का जून तक लगभग एक लाख 4G साइट्स लॉन्च करने का टारगेट है। इनमें से लगभग 89,000 4G साइट्स को इंस्टॉल किया जा चुका है।