Bharat Sanchar Nigam Limited (BSNL) ने 109 रुपये का प्रीपेड रीचार्ज प्लान लॉन्च किया है। यह 90 दिनों की वैधता के साथ आता है। 109 रुपये वाले BSNL Prepaid Plan को 'मित्रम प्लस' के नाम से जाना जाता है। इसमें यूज़र्स को 5 जीबी डेटा के साथ हर दिन 250 मिनट की वॉयस कॉलिंग सुविधा मिलेगी। नए प्रीपेड प्लान से पहले ही मार्केट में “Mithram” नाम का एक प्लान मौज़ूद है। 49 रुपये वाले इस प्रीपेड प्लान में 40 रुपये टॉक टाइम के साथ 500 एमबी डेटा मिलता है और इसकी वैधता 15 दिनों की है।
बीएसएनएस केरल वेबसाइट की लिस्टिंग के मुताबिक, 109 रुपये वाले मित्रम प्लस प्लान में हर दिन 250 मिनट की वॉयस कॉलिंग सुविधा मिलेगी। यूज़र्स देशभर में किसी भी नेटवर्क पर कॉल कर पाएंगे। इस प्लान में 5 जीबी डेटा भी दिया जाएगा।
निर्धारित वॉयस कॉल मिनट खत्म हो जाने के बाद यूज़र्स को सभी ऑन-नेट लोकल और एसटीडी कॉल्स के लिए 1.2 पैसे प्रति सेकेंड की दर से शुल्क देना होगा। जबकि ऑफ-नेट लोकल और एसटीडी कॉल के लिए 1.5 पैस प्रति सेकेंड की दर से शुल्क लगेगा। इसके अलावा ऑन-नेट नेशनल एसएमएस भेजने का शुल्क 70 पैसे प्रति मैसेज होगा और ऑफ-नेट एसएमएस का दर 80 पैसे प्रति मैसेज होगा।
109 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की वैधता तो तीन महीने की है। लेकिन वॉयस कॉलिंग मिनट और डेटा सिर्फ 20 दिन के लिए उपलब्ध होंगे। यह प्लान अभी सिर्फ केरल सर्कल के BSNL सब्स्क्राइबर्स के लिए है।
DreamDTH ने 109 रुपये वाले बीएसएनएल प्रीपेड प्लान के बारे में सबसे पहले जानकारी दी। गैजेट्स 360 ने स्वत्रंत रूप से इस प्लान की पुष्टि भी की है।
109 रुपये वाले प्रीपेड प्लान के अलावा बीएसएनएल ने तमिलनाडु सर्कल के अपने ग्राहकों के लिए एक फुल टॉकटाइम प्लान भी पेश किया है। यह प्लान 110 रुपये का है और यह 1 जनवरी तक ही वैध है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।