Airtel Xstream यूज़र्स के लिए कंपनी ने एक नया ऑफर पेश किया है। इस सीमित समय वाले ऑफर के तहत एयरटेल एक्सस्ट्रीम यूज़र्स गूगल नेस्ट मिनी स्मार्ट स्पीकर को 1,699 रुपये की स्पेशल कीमत पर पा सकते हैं। इतना ही नहीं, कंपनी अपने एयरटेल थैंक्स यूज़र्स को Xstream बॉक्स को 2,249 रुपये में खरीदने का मौका दे रहा है। बता दें कि कंपनी ने एक्सस्ट्रीम बॉक्स को 3,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया था। इस एंड्रॉयड सपोर्ट वाले बॉक्स को Airtel ने पिछले साल सितंबर महीने में लॉन्च किया था। इस बॉक्स में वाई-फाई और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। यूज़र्स इस बॉक्स में DTH चैनल के साथ-साथ नेटफ्लिक्स और अमेज़न प्राइम जैसे OTT ऐप्स को भी चला सकते हैं।
ऑफर की बात करें तो इस खबर को सबसे
पहले रिपोर्ट करने वाली वेबसाइट Telecom Talk के मुताबिक, गूगल नेस्ट मिनी को 1,699 रुपये में खरीदने का मौका केवल नए एयरटेल एक्सस्ट्रीम ग्राहकों या एयरटेल डिजिटल टीवी बॉक्स से अपग्रेड करने वाले ग्राहकों को मिलेगा। यह ऑफर 31 जनवरी तक मान्य है। इस ऑफर को हासिल करने का तरीका आसान है। इसके लिए ग्राहक को पहले
Airtel Xstream Box को कंपनी की
वेबसाइट से खरीदना होगा। इसके बाद यूज़र्स को Google Nest Mini का एक 2,800 रुपये के डिस्काउंट कूपन कोड मिलेगा। रिपोर्ट के मुताबिक, यह कूपन कोड एक्सस्ट्रीम कनेक्शन के शुरू होने के सात दिनों के भीतर यूज़र को एसएमएस के जरिए मिलेगा। इस कूपन का उपयोग कर ग्राहक गूगल नेस्ट मिनी को खरीद सकते हैं। बता दें कि इस कूपन कोड को यूज़र्स को 29 फरवरी 2020 से पहले इस्तेमाल करना होगा।
Airtel Thanks ग्राहक यदि नए एयरटेल एक्सस्ट्रीम बॉक्स को खरीते हैं तो उन्हें यह बॉक्स 2,249 रुपये में मिलेगा। हालांकि यह ऑफर फिलहाल केवल दिल्ली एनसीआर, हैदराबाद, चेन्नई, बैंगलुरू, मुंबई, पूणे, कोलकाता और मेरट शहर के ग्राहकों के लिए पेश किया गया है। यह ऑफर सभी टीयर के एयरटेल थैंक्स यूज़र्स के लिए पेश किया गया है।
गूगल नेस्ट मिनी की कीमत 4,499 रुपये है और ग्राहक इसे चॉक या चारकोल रंग में खरीद सकते हैं। यह स्मार्ट स्पीकर है, जो गूगल के वॉयस असिसटेंट सपोर्ट के साथ आता है। Google का दावा है कि नेस्ट मिनी डिवाइस में अलग से मशीन लर्निंग चिप का इस्तेमाल हुआ है जिस वज़ह से यह बेहतर साउंड और तेज़ परफॉर्म करती है। साथ ही यह YouTube Music, Spotify, Gaana, JioSaavn और Wynk Music म्यूज़िक स्ट्रीमिंग सर्विस सपोर्ट करता है।