इस साल जून महीने में Airtel ने अपने 99 रुपये वाले रीचार्ज पैक में बदलाव किए थे। बदलाव के बाद यह 28 दिनों की वैधता और 2 जीबी डेटा के साथ आता था। अब जानकारी सामने आई है कि एयरटेल ने अपने प्रीपेड यूज़र के लिए इस रीचार्ज पैक की कीमत बढ़ाकर 119 रुपये कर दी है। 119 रुपये वाले Airtel रीचार्ज पैक को अलग-अलग सुविधाओं के साथ लॉन्च किया गया है। कुछ एयरटेल सब्सक्राइबर इस पैक से रीचार्ज कराने पर 28 दिनों की वैधता के साथ 2 जीबी डेटा पाएंगे। कुछ को 14 दिनों की वैधता के साथ 1 जीबी डेटा मिलेगा। Airtel ने अपनी वेबसाइट से 99 रुपये वाले पैक को हटाया नहीं है। लेकिन अब इस प्लान से रीचार्ज कराने पर यूज़र को 10 दिन की वैधता के साथ 1 जीबी डेटा मिलेगा। 2 जीबी डेटा के साथ 28 दिनों की वैधता अब 119 रुपये वाले पैक में मिलेगी।
बदलाव किए गए 119 रुपये वाले नए प्लान में 22 टेलीकॉम सर्कल के अलग-अलग यूज़र को अलग-अलग सुविधाएं मिल रही हैं। चुनिंदा यूज़र 28 दिनों की वैधता के साथ 2 जीबी डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 300 एसएमएस पा सकते हैं। कुछ यूज़र को 14 दिनों की वैधता के साथ 1 जीबी डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 300 एसएमएस दिए जाएंगे। वॉयस कॉल की कोई सीमा नहीं है। टेलीकॉम टॉक की मानें तो 2 जीबी डेटा वाला ऑफर चुनिंदा यूज़र के लिए ही है, जबकि ज़्यादातर यूज़र 1 जीबी डेटा ही पाएंगे। आप चाहें तो माय एयरटेल ऐप में जाकर आपके नंबर पर उपलब्ध फायदे की जांच कर सकते हैं।
99 रुपये का रीचार्ज पैक भी अलग फायदे के साथ आता है। इसकी वैधता 10 दिनों की है। यूज़र को अनलिमिटेड वॉयस कॉल के साथ 1 जीबी डेटा व 300 एसएमएस दिए जाएंगे। रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि कंपनी ने अपनी पोर्टफोलियो से 129 रुपये वाले रीचार्ज पैक को हटा लिया है। पैक को इस साल ही लॉन्च किया गया था। इसमें यूज़र को 28 दिनों के लिए 1 जीबी 4जी डेटा, हर दिन 100 एसएमएस और अनलिमिटेड वॉयस कॉल मिलते थे।
Airtel के नए 119 रुपये वाले पैक की भिड़ंत रिलायंस जियो के 98 रुपये वाले रीचार्ज पैक से है। यह अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 2 जीबी 4जी डेटा और हर दिन 100 एसएमएस की सुविधा के साथ आता है। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
तसनीम अकोलावाला
Tasneem Akolawala is a Senior Reporter for Gadgets 360. Her reporting expertise encompasses smartphones, wearables, apps, social media, and the overall tech industry. She ... और भी »