Airtel ने अपने 448 रुपये वाले रीचार्ज पैक में कुछ बदलाव किए हैं। अब इस टेलीकॉम कंपनी के 448 रुपये वाले रीचार्ज पैक में यूज़र को 82 दिनों तक अनलिमिटेड कॉल, हर दिन 100 एसएमएस और प्रतिदिन 1.5 जीबी डेटा की सुविधा मिलेगी। इससे पहले Airtel ने 28 दिनों की वैधता वाला 169 रुपये का रीचार्ज पैक पेश किया था। इसमें यूज़र को इस्तेमाल के लिए हर दिन 1 जीबी डेटा मिलता है। 169 रुपये वाले रीचार्ज पैक को सभी सर्कल में लॉन्च किया गया था। इसके निशाने पर वोडाफोन का 169 रुपये वाला रीचार्ज पैक है। एयरटेल के पास 399 रुपये का रीचार्ज पैक भी है। इसमें ग्राहक को 84 दिनों के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉल, प्रतिदिन 100 एसएमएस और हर दिन इस्तेमाल के लिए 1 जीबी डेटा मिलता है।
अन्य फायदे की बात करें तो 448 रुपये वाले रीचार्ज पैक के अपग्रेड हो जाने के बाद ग्राहक को 82 दिनों तक हर दिन 1.5 जीबी डेटा मिलेगा। इस तरह से Airtel यूज़र के पास इस्तेमाल के लिए कुल 123 जीबी डेटा होगा। पहले 448 रुपये वाले रीचार्ज पैक में 82 दिनों तक इस्तेमाल के लिए हर दिन 1 जीबी डेटा ही मिलता था।
डेटा के फायदे के अलावा यूज़र के लिए अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल की सुविधा है। हर दिन 100 एसएमएस मुफ्त भेजे जा सकेंगे। कंपनी का 399 रुपये वाला रीचार्ज पैक 84 दिनों की वैधता के साथ आता है। इसमें अनलिमिटेड कॉल, प्रतिदिन 100 एसएमएस के अलावा और हर दिन 1 जीबी डेटा मिलता है।
बीते हफ्ते, Airtel ने 169 रुपये का रीचार्ज पैक लॉन्च किया था। इसमें इस्तेमाल के लिए हर दिन 1 जीबी डेटा मिलेगा। 28 दिनों की वैधता वाले इस पैक में अनलिमिटेड नेशनल कॉल के अलावा हर दिन 100 एसएमएस भेजने की भी सुविधा है। 448 रुपये वाले रीचार्ज पैक में किए गए बदलाव के बारे में सबसे पहले जानकारी TelecomTalk ने दी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।