Airtel New Prepaid Plans 2019: एयरटेल के नए प्रीपेड प्लान 3 दिसंबर से लागू हुए हैं और अब हाल ही में एयरटेल ने अपने अनलिमिटेड प्लान से वॉयस कॉल पर एफयूपी लिमिट हटाने की घोषणा की है। याद करा दें कि कुछ महीनों पहले टेलीकॉम कंपनियों ने अन्य किसी नेटवर्क पर वॉयस कॉल के लिए चार्ज लेना शुरू किया था। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि एयरटेल ने अपने प्रीपेड यूज़र्स के लिए तीन नए प्रीपेड प्लान भी उतारे हैं, इनकी कीमत 219 रुपये से शुरू होकर 449 रुपये तक जाती है।
Airtel ने हाल ही में इस बात की घोषणा की है कि कंपनी अपने अनलिमिटेड प्लान से आउटगोइंग ऑफ-नेट वॉयस कॉल पर लगने वाली एफयूपी लिमिट को हटा रही है। एयरटेल अपने अनलिमिटेड प्लान के साथ देशभर में किसी भी अन्य नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दे रही है। इस बात की जानकारी कंपनी ने
ट्वीट करके दी है।
एयरटेल यूज़र कंपनी द्वारा पेश किए गए अनलिमिटेड प्लान में से किसी का भी चुनाव कर बिना एफयूपी लिमिट के चिंता के किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉल कर पाएंगे। आइए अब बात करते हैं नए Airtel Prepaid Plans के बारे में।
Airtel New Plans 2019
सबसे पहले बात Airtel 219 Plan के बारे में। एयरटेल का यह प्लान 28 दिनों की वैधता के साथ आता है, यूज़र को इस प्लान के साथ किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा के साथ प्रतिदि 1 जीबी डेटा और हर दिन 100 एसएमएस मिलेंगे। इसके अलावा फ्री हेलो ट्यून, अनलिमिटेड विंक म्यूज़िक और Airtel Xstream ऐप का एक्सेस मिलेगा।
यह भी पढ़ें-
Jio vs Airtel vs Vodafone Idea New Plan: कौन सा है प्रीपेड प्लान है आपके लिए बेस्ट? यह भी पढ़ें-
Jio New Plan 2019: जियो के प्लान 39 प्रतिशत तक महंगे, जानें नए प्लान से जुड़ी डिटेलअब बात Airtel 399 Plan की। इस प्लान के साथ 56 दिनों की वैधता मिलेगी। यूज़र को एयरटेल के इस प्लान के साथ हर दिन 1.5 जीबी डेटा और प्रतिदिन 100 एसएमएस मिलेंगे। इसके अलावा फ्री हेलो ट्यून, अनलिमिटेड विंक म्यूज़िक और एयरटेल एक्सट्रीम प्रीमियम ऐप का एक्सेस मिलेगा।
यह भी पढ़ें-
Vodafone Idea ने उठाया बड़ा कदम, यूज़र्स को ऐसे होगा फायदाAirtel 449 Plan में एयरटेल यूज़र को 56 दिनों की वैधता के साथ किसी भी नेटवर्क पर कॉल के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग, हर दिन 2 जीबी डेटा और प्रतिदिन 90 एसएमएस मिलते हैं। इसके अलावा फ्री हेलो ट्यून, अनलिमिटेड विंक म्यूज़िक और एयरटेल एक्सट्रीम प्रीमियम ऐप का एक्सेस मिलेगा।
प्लान | वैधता | डेटा | एसएमएस | कॉल | अन्य बेनिफिट्स |
219 रुपये | 28 दिन | 1 जीबी प्रतिदिन | 100 एसएमएस प्रतिदिन | अनलिमिटेड | फ्री हेलो ट्यून, अनलिमिटेड विंक म्यूज़िक, एयरटेल एक्सट्रीम ऐप |
399 रुपये | 56 दिन | 1.5 जीबी प्रतिदिन | 100 एसएमएस प्रतिदिन | अनलिमिटेड | फ्री हेलो ट्यून, अनलिमिटेड विंक म्यूज़िक, एयरटेल एक्सट्रीम प्रीमियम |
449 रुपये | 56 दिन | 2 जीबी प्रतिदिन | 90 एसएमएस प्रतिदिन | अनलिमिटेड | फ्री हेलो ट्यून, अनलिमिटेड विंक म्यूज़िक और एयरटेल एक्सट्रीम प्रीमियम ऐप |
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।