दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने ‘सबसे तेज नेटवर्क’ के वाणिज्यिक विज्ञापन में संशोधन किया है। इसमें ‘आधिकारिक’ तौर पर शब्द को हटा दिया गया है। कंपनी के इस विज्ञापन का रिलायंस जियो ने विरोध किया था।
विज्ञापन नियामक भारतीय विज्ञापन मानक परिषद (एएससीआई) ने कंपनी से 11 अप्रैल तक उस विज्ञापन में सुधार करने या उसे वापस लेने को कहा था जिसमें दावा किया गया था कि एयरटेल ‘आधिकारिक रूप से सबसे तेज नेटवर्क’ है।
सुधार किए गए विज्ञापन में एयरटेल को ‘भारत का सबसे तेज नेटवर्क’ बताया गया है लेकिन इसमें ‘आधिकारिक’ शब्द हटा दिया गया।
एयरटेल ने ओकला की रिपोर्ट के आधार पर सबसे तेज नेटवर्क का दावा किया था। प्रतिद्वंद्वी कंपनी रिलायंस जियो ने दावे का विरोध किया और एएससीआई में इसको लेकर अपील की थी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।