एयरटेल बिजनेस ने क्लियरटैक्स के साथ साझेदारी में नई बिज़नेस सेवा एयरटेल जीएसटी एडवांटेज की शुरुआत की है। हाल ही में लागू किए गुड्स व सर्विस टैक्स को लेकर अब भी असमंजस की स्थिति है। खासकर छोटे व्यापारी नए नियमों से ज़्यादा अनजान हैं। ऐसे में एयरटेल ने लघु उद्योगों और स्टार्ट अप के लिए बिना परेशानी जीएसटी फाइल करने की सुविधा देना का फैसला किया है।
सभी एयरटेल बिजनेस के ग्राहक मुफ्त में एयरटेल जीएसटी एडवांटेज के लिए रजिस्टर कर सकते हैं। इसके लिए www.airtel.in/gst-advantage पर जाना होगा। जीएसटी एडवांटेज सेवा के साथ एयरेटल अपने ग्राहकों को अतिरिक्त 18 जीबी डेटा मुफ्त देगी। मुफ्त डेटा तीन महीने में मिलेगा और यह सर्वाधिक तीन डिवाइस के लिए 2 जीबी प्रति माह के हिसाब से दिया जाएगा। इसके लिए एयरटेल कॉर्पोरेट कनेक्शन या डिवाइस होना चाहिए। कंपनी ने बताया है कि मुफ्त डेटा की मदद से ग्राहकों बैंडविथ की चिंता किए बिना जीएसटी दाखिल कर सकेंगे।
इस ऑफर के तहत एयरटेल के ग्राहकों को जीएसटी एडवांटेज हेल्पडेस्क से मदद लेने की सुविधा मिलेगी। इस हेल्पडेस्क से एयरटेल के ग्राहक जीएसटी से संबंधित अपने सभी सवाओं के जवाब पा सकते हैं। इसके लिए जीएसटी नॉलेज बैंक को भी एयरटेल द्वारा छपवाया गया है। इसमें जीएसटी के बारे में विस्तार से बताया गया है।
क्लियरटैक्स के साथ साझेदारी का एक और फायदा एयरटेल बिजनेस ग्राहकों को मिलेगा। उन्हें क्लियरटैक्स के जीएसटी सॉफ्टवेयर और प्लेटफॉर्म का मुफ्त में एक्सेस मिलेगा। ग्राहक अगले साल 31 मार्च तक क्लियरटैक्स की इस सेवा का फायदा पा सकते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।