Airtel ने लॉन्च किए पांच नए प्रीपेड प्लान, मिलेगा 126 जीबी तक डेटा

Bharti Airtel ने पांच नए रीचार्ज प्लान लॉन्च कर दिए हैं। यह प्लान नए प्रीपेड यूजर्स के लिए हैं जो पहली बार अपने नंबर पर रीचार्ज कराएंगे। एयरटेल फर्स्ट रीचार्ज (FRC) प्रीपेड प्लान में ज्यादा से ज्यादा 126 जीबी डेटा मिलेगा।

विज्ञापन
तसनीम अकोलावाला, अपडेटेड: 18 सितंबर 2018 18:59 IST
ख़ास बातें
  • 178 रुपये वाले प्लान में प्रतिदिन मिलेगा 1 जीबी डेटा
  • पांचों प्रीपेड प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ आते हैं
  • 559 रुपये वाले प्लान की वैधता 90 दिनों की है
टेलीकॉम कंपनी Bharti Airtel ने पांच नए रीचार्ज प्लान लॉन्च कर दिए हैं। यह प्लान नए प्रीपेड यूजर्स के लिए हैं जो पहली बार अपने नंबर पर रीचार्ज कराएंगे। एयरटेल फर्स्ट रीचार्ज (FRC) प्रीपेड प्लान में ज्यादा से ज्यादा 126 जीबी डेटा मिलेगा। Airtel के इन प्लान की कीमत 178 रुपये से 559 रुपये तक है। Airtel के नए प्रीपेड यूजर्स के लिए 178 रुपये, 229 रुपये, 344 रुपये, 495 रुपये और 559 रुपये के पांच प्लान लॉन्च किए गए हैं। स्टोर से सिम लेने के बाद आप MyAirtel App या कंपनी की आधिकारिक साइट से रीचार्ज करा सकते हैं। 178 रुपये और 229 रुपये वाले प्लान में 149 रुपये और 199 रुपये वाले प्लान में मिलने वाले लाभ ही मिलेंगे।

Telecom Talk की रिपोर्ट के मुताबिक, एयरटेल के 178 रुपये वाले रिचार्ज पर नए प्रीपेड यूजर्स को प्रतिदिन 1 जीबी 3 जी/4 जी डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग (लोकल, एसटीडी और रोमिंग आउटगोइंग कॉल) और प्रतिदिन 100 एसएमएस की सुविधा मिलेगी। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है। Airtel FRC 229 रुपये वाले प्लान में प्रतिदिन 1.4 जीबी डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग (नेशनल रोमिंग में भी) और प्रतिदिन 100 एसएमएस मिलेंगे।  यह प्लान भी 28 दिनों की वैधता के साथ आता है।

Airtel FRC 344 रुपये वाले प्लान में प्रतिदिन 2 जीबी डेटा, अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग आउटगोइंग कॉल और प्रतिदिन 100 एसएमएस मिलेंगे। यह प्लान 28 दिनों की वैधता के साथ आता है। Airtel FRC 495 रुपये और FRC 559 रुपये वाले प्लान में प्रतिदिन 1.4 जीबी डेटा, अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और नेशनल रोमिंग आउटगोइंग कॉल के साथ प्रतिदिन 100 एसएमएस मिलेंगे। यह प्लान क्रमश: 84 दिनों और 90 दिनों की वैधता के साथ आते हैं। इसका मतलब आपको 90 दिनों में कुल 126 जीबी डेटा मिलेगा। यदि कोई यूजर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का गलत ढंग से इस्तेमाल करता है तो उसके नंबर पर यह सेवा बंद हो जाएगी। बता दें कि यह प्लान केवल नए उपभोक्ताओं के लिए हैं।

हाल ही में 23वीं एनिवर्सिरी सेलिब्रेशन के मौके पर एयरटेल ने घोषणा की थी कि 100 रुपये या उससे ज्यादा का रीचार्ज या अपने प्लान को इनफिनिटी पोस्टपेड प्लान में अपग्रेड करने वाले यूजर्स को 51 रुपये का Amazon Pay डिजिटल गिफ्ट कार्ड मिलेगा। पिछले तीन हफ्तों में एयरटेल से 5 मिलियन प्रीपेड और पोस्टपेड यूजर्स Amazon Pay Gift Card ले चुके हैं। यूजर्स पे बैलेंस का इस्तेमाल Amazon पर मोबाइल रीचार्ज, बिल भुगतान, शॉपिंग आदि के लिए कर सकते हैं।
 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Amazon Great Freedom Festival Sale 2025: लैपटॉप के लिए Rs 30,000 से कम बजट? इन डील्स को न करें मिस
  2. Amazon Great Freedom Festival Sale: Bose, JBL और कई ब्रांड्स के ब्लूटूथ स्पीकर्स पर 50 प्रतिशत तक डिस्काउंट
#ताज़ा ख़बरें
  1. Amazon Great Freedom Festival Sale 2025: लैपटॉप के लिए Rs 30,000 से कम बजट? इन डील्स को न करें मिस
  2. Tesla की राइवल VinFast ने चेन्नई में खोला सबसे बड़ा शोरूम, जल्द शुरू करेगी EVs की बिक्री
  3. Amazon Great Freedom Festival Sale: Bose, JBL और कई ब्रांड्स के ब्लूटूथ स्पीकर्स पर 50 प्रतिशत तक डिस्काउंट
  4. Apple की भारत में नए रिटेल स्टोर्स शुरू करने की तैयारी
  5. Amazon Great Freedom Festival Sale: JBL, Sony और कई ब्रांड्स के हेडफोन पर भारी डिस्काउंट
  6. WhatsApp पर बार-बार स्टोरेज भरने से हैं परेशान तो ये तरकीब देगी छुटकारा
  7. WhatsApp पर चैट कैसे करें लॉक, कोई नहीं पढ़ पाएगा आपके निजी मैसेज
  8. OnePlus Nord CE5, Honor 200 5G और iQOO Z10 5G जैसे 25 हजार रुपये वाले फोन Amazon सेल में हुए सस्ते
  9. कॉकरोच की कमर पर AI वाला बैग लगाकर इस देश ने बनाया जासूस, सेना की करेंगे मदद
  10. Amazon Great Freedom Festival Sale: Hitachi, Carrier, Daikin और कई ब्रांड्स के एयर कंडीशनर पर भारी डिस्काउंट
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.