भारत में 5G रोलआउट को लेकर दो टेलिकॉम कंपनियां गंभीर नजर आ रही हैं। जियो (jio) और एयरटेल (Airtel) एक के बाद एक तमाम शहरों में अपनी हाईस्पीड इंटरनेट सर्विस को लॉन्च कर रही हैं। बुधवार को एयरटेल ने एनसीआर के 3 शहरों- नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद में अपनी 5G प्लस सेवाओं को शुरू करने का ऐलान किया। कंपनी ने कहा कि एयरटेल की 5G सर्विस दिल्ली और गुरुग्राम में पहले से उपलब्ध है। कुल मिलाकर अब दिल्ली-एनसीआर के 5 शहर Airtel 5G से जुड़ गए हैं।
एयरटेल ने कहा कि जैसे-जैसे कंपनी अपने नेटवर्क का निर्माण और रोलआउट पूरा कर रही है, एयरटेल 5G प्लस की सेवाएं फेजवाइज ग्राहकों के लिए उपलब्ध होंगी। कंपनी ने कहा कि यूजर्स, 5G सपोर्ट करने वाली डिवाइस में बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के 5G नेटवर्क का इस्तेमाल तब तक कर सकते हैं, जब तक
रोलआउट अधिक व्यापक न हो जाए। यानी बड़े पैमाने पर रोलआट के बाद ही कंपनी
5G प्लान्स को पेश करेगी।
भारती एयरटेल की सीईओ दिल्ली-एनसीआर, निधि लौरिया ने कहा कि दिल्ली और गुरुग्राम के बाद नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद में एयरटेल 5G प्लस लॉन्च करके वह रोमांचित हैं। इन शहरों में एयरटेल के ग्राहक 20 से 30 गुना ज्यादा स्पीड पर काम कर सकेंगे।
दिल्ली के इन इलाकों में पहुंचा Airtel 5G प्लस
इंडिया गेट, कुतुब मीनार, लाल किला, लोटस टेम्पल, अक्षरधाम मंदिर, जामा मस्जिद, चिड़ियाघर, छतरपुर मंदिर, बंगला साहिब गुरुद्वारा, लोधी गार्डन, कनॉट प्लेस, सफदरजंग एन्क्लेव, हौज खास, सरोजिनी नगर, प्रगति मैदान, आरके पुरम, महिपालपुर, चांदनी चौक, द्वारका, ग्रेटर कैलाश, कालकाजी, जहांगीरपुरी, करोल बाग, लाजपत नगर, नजफगढ़, नरेला, पीतमपुरा, पंजाबी बाग, रोहिणी, संगम विहार, विकास पुरी, दिल्ली-6, दिलशाद गार्डन, सीलमपुर, लक्ष्मी नगर, मयूर विहार, सोनिया विहार, खान मार्केट, तिलक नगर, मुखर्जी नगर, कमला नगर, मजनू का टीला, तिमारपुर।
नोएडा के इन इलाकों में पहुंचा Airtel 5G प्लस
ग्रेटर नोएडा सेक्टर जीटा, डेल्टा, ऑमिक्रॉन, ओमैक्स वंडर मॉल, उद्योग विहार, कुलेसरा, दादरी, नोएडा सेक्टर 2,4,10,11,14,19,16,17,18,22,30,34,40,44 , 45, 47, 49, 57, 62, 82, 83, 93, 99, 102,135,145, नोएडा एक्सटेंशन, क्रॉसिंग रिपब्लिक, परी चौक और नालंदा चौक।
गाजियाबाद के इन इलाकों में पहुंचा Airtel 5G प्लस
इंदिरापुरम, गौर सिटी, लोनी, विजय नगर, शास्त्री नगर, डासना, सुभाष नगर, गौतम नगर, नेहरू नगर, अमृत नगर, पूर्वी गोकुलपुर, कौशाम्बी।
फरीदाबाद के इन इलाकों में पहुंचा Airtel 5G प्लस
जवाहर कॉलोनी, बल्लभगढ़, एनआईटी, राजीव कॉलोनी, संजय कॉलोनी, सैनिक कॉलोनी, डबुआ कॉलोनी, भारत कॉलोनी, ग्रीन फील्ड, शिव कॉलोनी, अगवानपुर, अहिरवाना चौक, सेक्टर 2,14,16, 17,21डी,24,41,42 , 55,59,62,70,77,78,80,81,84, आईपी कॉलोनी, अजरौंदा, अल्फाला विश्वविद्यालय, ओमेक्स वर्ल्ड स्ट्रीट और इस्माइलपुर।