देश में निजी क्षेत्र की टेलीकॉम कंपनियां Jio, Airtel और Vodafone Idea अपने ग्राहकों के लिए एक से बढ़कर एक प्रीपेड प्लान की पेशकश करती हैं। ग्राहकों के लिए 1 दिन से लेकर 365 दिन तक की वैधता के साथ रिचार्ज प्लान मौजूद हैं। अगर आप ऐसा प्लान तलाश रहे हैं, जिसमें आपको एक महीने यानी कि 28 दिनों की वैधता वाला प्लान भी नहीं चाइिए और साल भर की वैधता वाला प्लान भी नहीं चाहिए तो आप तीन महीने यानी कि 84 दिनों की वैधता वाले प्लान पर नजर डाल सकते हैं।
Airtel के 84 दिनों की वैधता वाले प्लान
Airtel का 455 रुपये वाला प्रीपेड प्लान: Airtel के 455 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में कुल 6GB डाटा मिलता है। इसके अलावा 900 फ्री SMS मिलते हैं। अन्य फायदे के तौर पर 2 माह के लिए Prime Video Mobile एडिशन, फ्री Hello Tunes और फ्री Wynk Music समेत अन्य चीजें मिलती हैं। इस प्लान में 84 दिनों की वैधता मिलती है।
Airtel के 719 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में रोजाना 1.5GB डाटा मिलता है। रोजाना 100 फ्री SMS मिलते हैं। इस प्लान में 84 दिनों की वैधता और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिलती है।
Airtel के 839 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में रोजाना 2GB डाटा मिलता है। रोजाना 100 फ्री SMS मिलते हैं। इस प्लान में 84 दिनों की वैधता और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिलती है।
Jio के 84 दिनों की वैधता वाले प्लान
Jio का 666 रुपये वाला प्रीपेड प्लान: Jio के 666 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में डेली 1.5GB डाटा मिलता है। इसके अलावा रोजाना 100 फ्री SMS मिलते हैं। इस प्लान में 84 दिनों की वैधता मिलती है। अन्य फायदों के तौर परJio TV, JioCinema, JioSecurity और JioCloud का फ्री एक्सेस मिलता है।
Jio का 719 रुपये वाला प्रीपेड प्लान: Jio के 719 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में डेली 2GB डाटा मिलता है। इसके अलावा रोजाना 100 फ्री SMS मिलते हैं। इस प्लान में 84 दिनों की वैधता मिलती है। अन्य फायदों के तौर परJio TV, JioCinema, JioSecurity और JioCloud का फ्री एक्सेस मिलता है।
Jio का 1,066 रुपये वाला प्रीपेड प्लान: Jio के 1,066 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में डेली 2GB डाटा मिलता है। साथ में अतिरिक्त 5GB डाटा भी मिलता है। इसके अलावा रोजाना 100 फ्री SMS मिलते हैं। इस प्लान में 84 दिनों की वैधता मिलती है। अन्य फायदों के तौर परJio TV, JioCinema, JioSecurity और JioCloud का फ्री एक्सेस मिलता है। स्ट्रीमिंग बेनिफिट्स के तौर पर 1 साल के लिए Disney+ Hotstar Mobile सब्सक्रिप्शन मिलता है।
Vodafone Idea के 84 दिनों की वैधता वाले प्लान
Vodafone Idea के 459 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में कुल 6GB डाटा मिलता है। इसके अलावा कुल 1000 फ्री SMS मिलते हैं। इस प्लान में 84 दिनों की वैधता मिलती है। इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिलती है। अन्य फायदों के तौर पर Vi Movies & TV का फ्री एक्सेस मिलता है।
Vodafone Idea के 719 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में प्रतिदिन 1.5GB डाटा मिलता है। इस प्लान में रोजाना 100 फ्री SMS मिलते हैं। इस प्लान में 84 दिनों की वैधता मिलती है। इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिलती है। अन्य फायदों के तौर पर Vi Movies & TV का फ्री एक्सेस मिलता है। इस प्लान में बिंज ऑल नाइट डाटा मिलता है जो कि रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड इंटरनेट की सुविधा देता है।
Vodafone Idea के 839 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में प्रतिदिन 2GB डाटा मिलता है। इस प्लान में रोजाना 100 फ्री SMS मिलते हैं। इस प्लान में 84 दिनों की वैधता मिलती है। इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिलती है। अन्य फायदों के लिए इस प्लान में Vi Movies & TV मुफ्त एक्सेस मिलता है। इस प्लान में बिंज ऑल नाइट डाटा दिया जाता है जिसमें रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड इंटरनेट चलता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।