भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि देश दशक के आखिर तक 6जी टेलीकॉम नेटवर्क शुरू करने का टारगेट लेकर चल रहा है जो कि यूजर्स को अल्ट्रा हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी उपलब्ध करवाएगा। फिलहाल भारत में 3G और 4G टेलीकॉम नेटवर्क मौजूद हैं। वहीं अगले कुछ महीनों में कंपनियां 5जी नेटवर्क लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही हैं। आइए जानते हैं कि 6G नेटवर्क लेकर आने के पीछे सरकार की क्या प्लानिंग है और उससे देश के नागरिकों को क्या लाभ होने वाला है।
भारतीय इकोनॉमी को होगा लाभ
टेलीकॉम सेक्टर रेगुलेटर ट्राई (TRAI) के सिल्वर जुबली इवेंट में बोलते हुए उन्होंने कहा कि ऐसी उम्मीद है कि 5जी नेटवर्क शुरू होने से भारतीय इकोनॉमी में 450 अरब डॉलर यानी कि करीब 3,492 करोड़ रुपये का लाभ होगा। उन्होंने कहा कि 'इससे इंटरनेट की स्पीड तो बढ़ेगी कि बल्कि साथ-साथ विकास और रोजगार सृजन की स्पीड भी बढ़ रही है।'
इन सेक्टर को मिलेगा जमकर बूस्ट
उन्होंने कहा कि यह कृषि, हेल्थ, एजुकेशन, इंफ्रास्ट्रक्चर और लोजिस्टिक में विकास को ग्रोथ प्रदान करेगा। पीएम मोदी ने कहा कि कनेक्टिविटी 21वीं सदी में देश की प्रगति तय करेगी और इसलिए मॉड्रन इंफ्रास्ट्रक्चर को तैयार करने की जरूरत है। प्रधानमंत्री के अनुसार, एक टास्क फोर्स ने दशक के आखिर तक 6जी नेटवर्क को रोल आउट करने पर काम शुरू कर दिया है।
मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स में हुआ जबरदस्त इजाफा
पहले वाली कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि 2जी युग नीतिगत पक्षाघात और भ्रष्टाचार का प्रतीक था प्रधान मंत्री ने यह भी कहा कि उनकी सरकार के तहत देश साफतौर पर 4G की ओर बढ़ा है और अब 5G की ओर जा रहा है। उन्होंने कहा कि टेलीडेंसिटी और इंटरनेट यूजर्स का तेजी से विस्तार हो रहा है। उन्होंने कहा कि भारत में मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट दो से बढ़कर 200 से अधिक हो गई हैं और देश अब दुनिया का सबसे बड़ा मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग हब बन गया है।
भारत में सबसे सस्ता इंटरनेट
पीएम मोदी ने यह भी कहा कि उनकी सरकार ने हेल्दी कॉम्पिटिशन को प्रोत्साहित किया है जिसके चलते भारत दुनिया के उन देशों में से एक है जो कि सबसे सस्ता टेलीकॉम डाटा उपलब्ध करवाता है। उन्होंने कहा कि टेलीकॉम सेक्टर में स्वदेशी 5जी टेस्ट बेड भारत की आत्मनिर्भरता की दिशा में एक अहम कदम है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।